लोहरदगा ।
जिला में एक बार फिर पुलिस को भाकपा माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली. लोहरदगा के बगडू थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए.
तबाही के ये सामान बरामद
छह आईईडी, पांच क्लेमोर माइन्स और पांच सौ मीटर कोडेक्स वायर बरामद हुए. पांच सौ मीटर सेफ्टी फ्यूज के साथ दस पीस खाली प्रेशर कुकर भी बरामद हुए. इनके अलावा पच्चीस लीटर का एक स्टील केन भी बरामद हुआ. मौके से भाकपा माओवादी का बैनर भी हुआ बरामद किया गया. बगडू थाना क्षेत्र के बुलबुल से हुई यह बरामदगी हुई।
Comments are closed.