जमशेदपुर। 01 अप्रैल (हि स,)
मंत्री सरयू राय ने पर्व-त्योहारों पर और गरमी के मौसम में पानी की आपूर्ति बाधित करनेवालों पर कड़ी कारवाई करने का निर्देश उपायुक्त को दिया है और कहा है कि इस बारे में आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधान लागू किये जायें.
मंत्री ने कहा है कि आज अचानक हड़ताल पर जाकर मानगो में जलापूर्ति बाधित करनेवाले कर्मियों की मांगों पर तभी विचार होगा, जब वे इसे सही तरीके से उठायेंगे और कानून तथा मानवता के दायरे में रहेंगे. श्री राय ने गतिरोध समाप्त कराने की दिशा में त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशासन की सराहना की है.
श्री राय ने कहा कि एक तो समय से पहले प्रचंड गरमी आ गयी है, जिसके कारण बिजली-व्यवस्था पर दबाव बन गया है. दूसरे, नवरात्र का समय है. कल चैती छठ है, आज पवित्र छठ का खरना है. चार दिन बाद राम नवमी का त्योहार है. ऐसे समय जो जलापूर्ति बाधित कर दबाव बनाना चाह रहे हैं वे मानवता के खिलाफ काम कर रहे हैं.
मंत्री श्री राय ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि जलापूर्ति के लिये एक आपात कार्य योजना तैयार रखी जाये और एक समानांतर व्यवस्था पीछे में तैयार रखी जाय ताकि जलापूर्ति में बाधा पहुंचाने वालों से निपटा जाये.
जहां एक तरफ़ लोग गरमी मे पानी पिलाने के लिये प्याऊ खोलते हैं तो दूसरी ओर वैसे लोग भी हैं जो जलापूर्ति में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों के साथ कड़ाई से पेश आना होगा.।
Comments are closed.