शिक्षा विभाग के समन्वय से पूरे अप्रैल माह जिले में जागरूकता अभियान चलाएंगे डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार
जमशेदपुर। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के उपसमाहर्ता संजय कुमार की अगुवाई में “प्रवेशोत्सव 2017 ” अभियान के माध्यम से पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अधिक से अधिक नए नामांकन , विशेषकर प्रवेश योग्य सभी बालिकाओं के नामांकन हेतु सघन अभियान चलाया जायेगा। निकटवर्ती स्कूलों में अपने प्रवेश योग्य बच्चे बच्चियों को प्रवेश दिलाने हेतु अभिभावकों के बीच किसी सामाजिक उत्सव जैसा उत्साही माहौल बनाने के उद्देश्य को लेकर इस अभियान को प्रवेशोत्सव (अर्थात प्रवेश हेतु माह पर्यन्त चलने वाला उत्सव ) नाम दिया गया।
शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुचकर संजय कुमार ने शिक्षा पदाधिकारी श्री राजकुमार प्रसाद सिंह से जिले के प्रमुख सरकारी विद्यालयों की आधारभूत संरचना, परीक्षा परिणाम आदि के अलावा विभिन्न वांछित आंकड़ों की जानकारी लेते हुए उन्हें अपनी नवाचारी पहल ” प्रवेशोत्सव ” के बारे में विस्तार से बताया। श्री सिंह ने उपसमाहर्ता को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिले का शिक्षा विभाग उक्त अभियान में सक्रिय सहयोग देने के साथ साथ अपने स्तर पर भी स्कूल चलें अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा। संजय कुमार ने शिक्षा पदाधिकारी के कई प्रयासों की सराहना करते हुए उन से कहा कि जिले के शिक्षा विभाग को अपना कुशल नेत्रत्व देते हुए उनसे ऐसा भगीरथ प्रयास अपेक्षित है ताकि अभिभावकों के बीच सरकारी व निजी विद्यालयों को लेकर पसंदगी और पूर्वाग्रह का अंतर मिट सके या न्यूनतम हो सके । कहा कि सरकारी स्कूलों के प्रति आकर्षण बढाने के लिए जिले के ऐसे प्रमुख सरकारी विद्यालयों को निजी स्कूलों की तर्ज पर प्रचारित करने की जरूरत है जिनका अच्छा परीक्षा परिणाम के साथ साथ आधारभूत सुविधाएं भी निजी स्कूलों की तरह हैं। इसके लिए कुछ चुनिंदा सरकारी विद्यालयों के फेसबुक पेज बनाकर तथा सम्बंधित विद्यालय के किसी एक शिक्षक को सोसल मीडिया प्रभारी बनाकर जिले के आमजन के बीच तक संचार स्थापित कर सरकारी स्कूल में पढ़ने के होंने वाले लाभों से अवगत कराने के साथ साथ सम्बंधित सरकारी स्कूल से पढ़कर निकले प्रतिभाशाली छात्रों के बारे में बताया जाना चाहिए।
Next Post
Comments are closed.