चतरा ।
शहर के जतराहीबाग स्थित लकलकवा प्राचीन मन्दिर से चोरों ने रात में शिव लिंग को चुरा लिया है। इस चोरी की घटना से हिन्दू धर्म के लोग काफी आहत है। आक्रोशित लोगों ने चतरा – हजारीबाग मुख्य पथ को किया जाम मौके पर एसडीपीओ ज्ञान रंजन और एसडीओ नंदकिशोर लाल पहुँचे और लोगों को समझा बुझाकर चोरों का जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दे रहे है। यह चोरी की घटना चतरा सदर थाना से महज 500 मिटर की दूरी पर घटी है।
Comments are closed.