संवाददाता.जमशेदपुर,25 अप्रैल
जादूगोड़ा यूसिल कालोनी स्थित परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विधालय – एक मे इन दिनो समर कैंप का आयोजन किया गया है , समर कैंप में पाँच से लेकर दस वर्ग तक के 125 बच्चो ने भाग लिया हैयह कैंप 21 अप्रैल से 14 मई तक चलेगा, कैेप के दौरान बच्चो को टीटी , फूटबाल, बॉलीबॉल , और बास्केट बॉल का अप्रशिक्षण दिया जा रहा है , बच्चे केंप का खूब मज़ा ले रहे है , स्कूल के पीटी टीचर सुरेश सिंह ने बताया की समर केंप से बच्चो का मानसिक और शारीरिक विकास होता है और उन्हे अतिरिक्त समय मे बहूत कुछ नया सीखने का मौका मिलता है , केंप के दौरान स्कूल के शिक्षक मौजूद थे जिनमे राजू साव , सुरेश सिंह , कुशवाहा सर , नीलिमा कुजूर , मालोविका चौधरी , आदि मौजूद थे ,
Comments are closed.