प्रखंड के सभी पंचायतों में साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत नव साक्षर महिलाओं के लिये आयोजित बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा रविवार को संपन्न हुई। महापरिक्षा को लेकर प्रखंड में कुल 31परीक्षा केंद बनाये गए थे | केन्द्रों पर उत्साह के साथ नव साक्षर महिलाएं बुनियादी महापरीक्षा में सम्मिलित हुई। महापरीक्षा को लेकर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के नव िसाक्षर महिलओं में गजब का उत्साह देखने को मिला |महिलाए अपने छोटे छोटे बच्चो को गोद में लेकर परीक्षा देने पहुंची थी |परीक्षा केंद्रों पर प्रधान शिक्षक तथा वरीय प्रेरकों की नियुक्ति की गयी थी।जिसके द्वारा परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में समपन्न कराने का कार्य किया गया |परीक्षा कार्य का जायजा लेने बीइओ लल्लू पासवान ,प्रखण्ड समन्वयक उमेश कुमार उजाला ,के आर पी पूनम पाठक ,शुरेश कुमार ,ललिता देवी ,देव कुमारी देवी ,शबनम प्रवीण आदि केन्द्रों पर पहुंची थी |
Comments are closed.