होली मिलन में कशौधन समाज ने लिया
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संकल्प
जमशेदपुर। समाज एवं संगठन को मजबूत बनाने के उदेश्य से कशौधन वैश्य समाज द्धारा रविवार 19 मार्च को आयोजित हुए होली मिलन समारोह में दहेज प्रथा को रोकने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता अभियान पर समाज के लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली मिलन समारोह बर्मामाइंस देव स्थान मंदिर (टीआरएफ कंपनी गेट के पास) में धूमधाम से मनाया गया। समाज के अध्यक्ष परसुराम साव ने भगवान के चरणों में अबीर गुलाल चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।
स्थानीय मंडली ने फागुआ गीत प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में एक ओर लोग भोजपुरी फागुआ गीत संगीत का मजा ले रहे थे तो दूसरी ओर स्वादिष्ट भोजन का। इस मौके पर अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, भाजपा नेता अनिल मोदी, जिला पार्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, समाजसेवी प्रदीप गुहा उर्फ छोटका एवं रंजीत बर्मन उपस्थित थे।
समारोह को सफल बनाने में प्रमुख रूप से राम अवतार साव, रामधनी साव, त्रिवेणी गुप्ता, रामजी साव, जिया लाल साव, प्रसिद्ध साव, अनिल गुप्ता, राजेश गुप्ता, दिग्विजय गुप्ता, अवधेश कुमार साव, दुर्गा साव, सरवजीत गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, राम दौड साव, शिवचरण साव, असरफी साव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संतोष गुप्ता के धन्यवाद के साथ समारोह संपन्न हु
Comments are closed.