जमशेदपुर। 19 मार्च
जिला पुलिस ने अलोक रजक उर्फ़ आलू को एक देसी कटा और एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। ,इसपर रंगदारी माँगने और व्यापारियो से डरा धमका कर रूपया छीनने का जमशेदपुर के कई थानो में मामला दर्ज है। इस सबंध मे डी एस पी (सीटी) अनिमेष नैथानी ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साकची के डायमंड रोड में मानगो का एक सक्रिय अपराधी हथियार लेकर घूम रहा है। उस सुचना पर पुलिस की एक टीम सत्यापन और जांच के लिए वहां पहुंची। पुलिस को देख एक युवक वहां से भाग निकलने की कोशीश की। लेकिन तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। युवक को पकड़ने के बाद जैसे ही उसकी तलाशी ली गई तो के पास से एक देशी कट्टा और .315 बोर की ज़िंदा गोली बरामद हुआ। पुछताछ मे उसने अपना नाम आलोक रजत उर्फ आलु बताया और मानगो गुरुद्वारा बस्ती का निवासी बताया। डी एस पी (सीटी) ने बताया कि आरोपी के ऊपर पूर्व में भी आपराधिक मामला दर्ज़ हुआ है।
Comments are closed.