l
राजकुमार झा।
मधुबनी।
अंधराठाढ़ी प्रखंड के कर्णपुर पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष सह भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजाराम कामतजी आज 4था दिन अपने पंचायत के जनता के अधिकार के लिए अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं,परंतु प्रशाशन अभी तक न तो मजिस्ट्रेट की नियुक्ति किये हैं और न तो दैनिक चिकित्सकीय जाँच टीम का गठन किये हैं। इससे तो यह प्रतीत होता है कि प्रशासन अभी तक कुंभकरनिये नींद में सोये हुए हैं।…अब देखना है कि परसाशन की कुँभकरनी कब टूटती है ।
Comments are closed.