–
गम्हरिया
—–
आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर कुख्यात अपराधी चंदन सिंह हत्याकांड के नामजद अभियुक्त सन्नी सिंह, आशीष पति तथा गणेश उर्फ पेेटुू प्रमाणिक के घर की रविवार को पुलिस द्वारा कुर्की जब्ती की गई। एसडीपीओ सुमित कुमार के नेतृत्व में गम्हरिया, आदित्यपुर तथा कान्ड्रा थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से यह कार्रवाई की गई। करीब पांच घंटे तक चले इस अभियान के तहत सर्वप्रथम गम्हरिया के आदर्शनगर निवासी सन्नी सिंह के घर की कुर्की जब्ती की गई। इसके पश्चात् आरोपी गणेश प्रमाणिक के बोलायडीह स्थित घर में की गई। तत्पश्चात् आशीष पति के बास्कोनगर स्थित आवास में कुर्की जब्ती की गई। इस दौरान सभी आरोपियों के शर के चैखट, पलंग, खिड़की, आलमारी समेत घर में रखे सभी सामानों को पुलिस उठाकर ले गई। इस दौरान आदित्यपुर थाना प्रभारी जय प्रकाश राणा, गम्हरिया थाना प्रभारी अरविन्द कुमार, कान्ड्रा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह समेत तीनों थाना के काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। विदित है कि विगत 13 फरवरी की रात्रि में अपहरण के बाद अपराधकर्मी चंदन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उक्त कांड में चंदन की माँ के बयान पर उपरोक्त अपराधकर्मियों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उसके बाद से सभी आरोपी फरार हैं।
Comments are closed.