जमशेदपुर।
लापता आयशा को सुरक्षित ढंग से खोज निकलाने के लिए साकची थाना स्थित सी सी सी आर मे पुलिस पदाधिकारीयो की मिटींग हुई। इस बैठक मे सीसी आर डी एस पी सुधीर कुंमार के अलावे डी एस पी ( सीटी) अनिमेश नथानी के पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ पैंथर सिक्युरिटी के लोग शामिल हुए। इस दौरान सीसी आर डी एस पी ( सुघीर कुमार के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।
गौरतलब है कि आयशा को ढुढने को लेकर उसके परिजनो ने स्थानिय लोगो के साथ मिलकर एस एस पी कार्यलय मे जोरदार प्रर्दशन किया था। उसी के बाद डीएस पी (सीटी) के द्वारा रात भर अलग अलग स्थानो मे छापामारी की गई।
आरोपी की हुई गिरफ्तारी
वही आयशा के लापता के मामले मे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे गुप्त स्थान पर ऱख कर पुलिस के द्वारा पुलिस के द्वारा पुछताछ की जा रही है। पुलिस सुत्रो के अनुसार जल्द ही अलीशा की बरामदगी हो जाएगी।
गौरतलब है कि बीते रविवार को साकची थाना स्थित आई एम ए भवन के पास से आयशा लापता हो गई थी।लापता होने के बाद उसके पिता के द्वारा साकची थाना मे रवि साव के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया था।
Comments are closed.