जमशेदपुर।
एम जी एम अस्पताल हुए हीरो होण्डा बाईक चोरी के मामले मे पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी के बाईक को भी बरामद कर लिया गया है। इस सर्दभ मे सिटी डी एस पी अनिमेश नथानी ने बताया कि 14 फरवरी को एम जी एम अस्पताल से हीरो होण्डा मोटर साईकिल (JH05A0570 ) की चोरी हो गई थी। इस मामले मे सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल कुमार को गिऱफ्तार किया गया है। उसी के पास से चोरी के बाईक को बरामद किया गया।
चोरी के बाईक से अपना मां का ईलाज कराने पहुंचा था एम जी एम
दरअसल यह बाइक बिते मंगल वार को एमजीएम अस्पताल से ही चोरी हो गई थी । चोर खुद उसी बाइक के साथ अपनी बीमार को दिखाने एम जी एम अस्पताल पहुंच गया। चोर के द्वारा बाईक का नम्बर प्लेट पर बदले नम्बर के साथ ही पुलिस का मोनोग्राम लगा दिया। ताकि किसी को शक न हो। जिसकी बाईक थी वह अपनी बाईक खोजने पुन एम जी एम अस्पताल पहुंच गया। उसने अपनी बाइक को आज अस्पताल परिसर में देखा जिसके बाद पुलिस को सुचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और बाइक को जब्त कर लिया। वहीं चोर अपने मां और चाचा के साथ चोरी की गाड़ी से अस्पताल पहुंचा। जांच के बाद आरोपी चोर तो फरार हो गया। मगर पुलिस ने उसकी मां और चाचा को हिरासत में लेकर साकची थाना में ले आई ।
Comments are closed.