जमशेदपुर।
जिला पुलिस ने एम जी एम थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 33 स्थित बीते 11 / 12 फरवरी के अमरनाथ वाजपेयी के एक्साईड बैट्री के शो-रूम में चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में जिला पुलिस ने चोरी की गई बैटरी सहित सात चोर को पकडने में सफलता पाई है।
इस संबंध में ग्रामीण एस पी शैलेन्द्र वर्णवाल ने बताया कि अमरनाथ वाजपेयी के एक्साईड बैट्री के शो-रूम का ताला तोड़ कर लाखों रुपये की बैटरी चोरी हो गई थी। इस मामले में वरीय पुलिस अधिक्षक के आदेश पर मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 18 फरवरी को सात चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर चोरी हुए 71 पीस बैट्री एवं 3 यूपीएस एवं एक मोबाइल टैब बरामद किया गया। उन्होंने पकड़े गए अरोपियों द्वारा स्वीकारोक्ति बयान में सुंदरनगर थाना कांड सख्या 61/16 से सबंधित घटना के अतिरिक्त बिरसा नगर कांड सख्या 82/18 में मोबाइल एवं अन्य सामानों की चोरी एवं मानगो थाना क्षेत्र में आशीष शुक्ला के दुकान मे चोरी तथा ओडिशा के झारसुगड़ा में शराब दुकान से नकद, लैपटॉप एवं मोबाइल चोरी की घटना मे अंजाम देने की बात स्वीकारी है।
Comments are closed.