जमशेदपुर-पूर्णिमा नेत्रालय 100 गांवों में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा प्रदान करेगा – मोनू भटटाचार्य

66
AD POST
गुरू माता पूर्णिमा देवी के जन्म दिवस पर 87 मरीजों का होगा मोतियाबिंद आपरेशन
AD POST
जमशेदपुर। गुरू माता पूर्णिमा देवी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरूवार 16 फरवरी को पूर्णिमा नेत्रालय, ब्रह्मानंद नगर, तामोलिया का 14 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ब्रह्मानंद सेवा सदन के ट्रस्टी मोनू भटटाचार्य ने भगवान ब्रह्मानंद के आर्शीवाद से पूर्णिमा नेत्रालय द्धारा सरायकेला-खारसवां और पूर्वी सिंहभूम जिला के 100 गांवों में सिविल सर्जन के सहयोग से पूरे वर्ष निःशुल्क नेत्र चिकित्सा प्रदान करने की घोषणा की। इससे पहले मोनू भटटाचार्य द्धारा पूर्णिमा नेत्रालय वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ भगवान ब्रह्मानंद के पास दीप प्रज्जवलित एवं केक काटकर किया गया। मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए मोनू भटटाचार्य ने आगे बताया कि पूर्णिमा नेत्रालय के स्थापना दिवस के मौके पर 16 से 26 फरवरी तक 87 मरीजों का फेकों पद्धति द्धारा निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन किया जायेगा। पहले दिन गुरूवार को 21 मरीजों का आपरेशन किया गया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फेकों पद्धति से आपरेशन होने पर प्रत्येक मरीज पर लगभग 9 से 10 हजार रूपये तक खर्च आता हैं। आपरेशन होने वाले प्रत्येक मरीज को निःशुल्क दवाईयां और कंबल भी दिया जाता हैं। मोनू ने बताया कि रविवार 26 फरवरी को पूर्णिमा नेत्रालय में लाईव सर्जरी का भी आयोजन होगा, जिसमें झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं ओडि़सा से विश्व प्रसिद्ध डाॅक्टर शामिल होंगें।
भगवान ब्रह्मानंद की विशेष पूजाः- गुरूवार की संध्या ब्रह्मलोक, कदमा में भगवान ब्रह्मानंद की मधु से महास्नान करवा कर विशेष पूजा मोनू भटटाचार्य ने विधिवत रूप से की। ब्रह्मलोक धाम का विघुत एवं फूलों से आकर्षक सजावट की गयी थी। धार्मिक कार्यक्रम संध्या 04.30 बजे से रात 09 बजे तक चला, जिसमें रांची, खड़गपुर, कटक से भी भक्तगण शामिल हुए। इस मौके पर प्रमुख रूप से रामवतार पुरोहित, राजेन्द्र अग्रवाल, एनआरके नायक, सपन घोष, डा. मोनिका होरो, डा. राहुल, डा. विवके केडिया, डा. एन आजम, डा. पार्थो एवं डा. गरिमा आदि शामिल थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More