संवाददाता,जमशेदपुर,15 अप्रैल
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के दिगडी में मंगलवार दोपहर करीब एक बजे पसेंजर टेम्पो अनियंत्रित होकर नाला में गिर गया इस हादसे में किसी को चोट तो नहीं लगी लेकिन टेम्पो छतिग्रस्त हो गया काफी प्रयास के बड़ा लोगो के सहयोग से टेम्पो को नाला से बाहर निकाला गया , जानकारी के अनुसार गालूडीह बराज की और से टेम्पो संख्या JH05H-8963 दिगडी मोड़ की और आ रहा था और इसी बीच नाला के समीप टेम्पो अनियंत्रित होकर नाला में गिर गया उसमे दो लोग सवार थे ,
Comments are closed.