चतरा :-
टंडवा थाना क्षेत्र में संचालित आम्रपाली कोल परियोजना में नक्सलियों ने बीती रात हमला किया।बोलेरो पर सवार होकर आए माओवादियों ने बम ब्लास्ट कर हमला किया। हमले मे रेड्डी कंपनी के पदनाभन रेड्डी समेत तीन कर्मी हुए घायल हुए है।इस दौरान चार उग्रवादियों को कर्मियों ने देखा। हस्तलिखित पर्चा छोड़ कर आम्रपाली कोलियरी को बंद करने का दिया फरमान। मां अम्बे और बीजीआर पर निशाना। आम्रपाली में दहशत व्याप्त है।
Comments are closed.