रांची-
बुण्डू में किसानों को टमाटर का उचित दाम नहीं मिलने के कारण सारे किसानों ने राज्य सरकार का विरोध करते हुए NH-33 (राँची -टाटा मार्ग) धुर्वा मोड़ चौक पर अपने मेहनत से उपजाया हुआ टमाटर को फेक दिया ।
आये दिन किसानों को इस प्रकार का दाम सम्बन्धी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ते रहता है ।
ज्ञात हो की पुरे पाँचपरगना क्षेत्र में बुण्डू , तमाड़ , सोनाहातू और आड़की कृषि प्रधान क्षेत्र होते हुए भी एक भी कोल्ड स्टोर नहीं है ।
आज यदि इन जगहों में कहीं एक भी कोल्ड स्टोर होता तो किसानों को इस प्रकार के समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता और आज किसानों को सड़क पर टमाटर नहीं फेकना पड़ता ।
ज्ञात ही की झारखण्ड सरकार ने कुछ वर्ष पूर्व उलीडीह ( तमाड़ ) में एक कोल्ड स्टोर बनाया गया था जो उदघाटन के बाद से ही बेकार पड़ा हुआ है ।
सरकार को किसानों के हित में उस कोल्ड स्टोर को तत्काल चालू करवाना चाहिए और बुण्डू में भी एक कोल्ड स्टोर का निर्माण करवाना चाहिए जिससे बुण्डू समेत आस पास के सारे प्रखंडो के किसानों को लाभ मिलेगा ।
एडरमहातु , जमुदाग , दुल्मी , करॉम्बू , आनेडीह , चोगा , सोनाहातू , राहे और तैमरा के सैकडों किसान रोज सुबह बुण्डू मौसी बाड़ी बाजार में सब्जी लेकर आते हैं और कम दाम के समस्याओं से दो चार होते रहते हैं ।
Comments are closed.