मोतिहारीl
गणतंत्र दिवस के मौका से झंडा तोलन के बाद जिस पाइप से झंडे को बाधा गया था उसी पाइप में से ऊपर की ओर एक पुराना गेहुअन सांप निकल कर ऊपर झंडे से लिपट गया घंटो सांप ऊपर ही था आहिस्ते-आहिस्ते सांप नीचे की ओर उतर गया। यह घटना जिले के कल्याणपुर की है। इस बाबत बीआरपी नागेंद्र राम से पूछा गया इस घटना के बारे में तो उन्होंने कहा सूचना मिली है लेकिन मैं क्या करूं साथ ही एचएम प्रमोद कुमार से भी पूछा गया झंडा तोलन के समय आपने पाइप को देखा नहीं तो उन्होंने कहा यह घटना कैसे घटा मुझे खुद मालूम नहीं थोड़े देर के लिए लगता है यह काल्पनिक है वही विनय कुमार कोऑर्डिनेटर से पूछने पर कुछ भी नहीं बोले।
Comments are closed.