अजीत कुमार,जामताङा,11 अप्रैल
दुमका संसदीय क्षेत्र में २४ अप्रैल को होने वाले मतदान में वोट प्रतिशत
बढाने को लेकर स्कूली छात्र लोगो को जागरूक कर रहे है. स्वीप कोषांग के
तहत शुक्रवार को जिले के सभी स्कूलों के छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली.
शहर के बिभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुए सभी गाँधी मैदान में एकत्र हुए.
मौके पर आरओ सह उपायुक्त चंद्रशेखर ने संबोधित करते हुए कहा की फ्री
इंडिया में जीने के हक़ और मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरुरी है. अगर कल
को बेहतर तरीके से संवारना है तो आज मतदान करना होगा. तभी सुदृढ़
प्रजातंत्र का निर्माण हो सकेगा. उन्होंने सभी बच्चों से अपने माता-पिता,
पडोसी, रिश्तेदार और मिलने वालो से मतदान करने की अपील करने को कहा. मौके
पर शहर के कई विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
Comments are closed.