वरीय संवाददाता,जमशेदपुर,07 अप्रेल
मिस्टर इंडिया वल्र्डवाईड के सेकेंड रनर-अप रहे शहर के अभिषेक कुमार ने
झारखंड का नाम रौशन किया है। टेल्को स्थित कामधेनू इंक्लेव के ब्लाक नंबर 3, ए/3 में
रहने वाले अभिषेक के पिता का नाम ओंकार नारायण प्रसाद और माता का नाम उषा किरण
है। बुधवार 2 अप्रैल को दिल्ली के गुड़गांव के सेक्टर 15 पार्ट वन स्थित होटल हट मोंडे में
आयोजित हुए प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
झारखंड से मात्र एक युवक अभिषेक कुमार फाइनल राउंड में शामिल हुए और सेकेंड
रनर-अप बने। बैचलर आॅफ इंजीनियरिंग इन मेरिन टेक्नालाॅजी तक की शिक्षा अभिषेक ने
प्राप्त की है। माॅडल और एक्टर बनने की चाहत रखने वाले अभिषेक ने बताया कि यह
प्रतियोगिता में शामिल सभी लोग प्रबल दावेदार थे। इस परिस्थिति में सेकेंड रनर-अप बनना
भी मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। मुझे उम्मीद है कि ग्लैमर इंडस्ट्रीज में अब कुछ अच्छे प्रोजेक्ट
में काम करने का अवसर मिल सकता है।
जानकारी हो कि मिस्टर इंडिया वल्र्डवाईड का कार्यक्रम पिछले तीन साल से चल
रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन श्री साईं एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित किया जाता है।
इस वर्ष देश के विभिन्न हिस्सों से पांच सौ से अधिक लड़कों ने हिस्सा लिया था। फाइनल
राउंड प्रतियोगिता के दौरान प्रमुख रूप से श्री साई एंटरटेनमेंट के चेयरमैन भरत के भरमार,
अभिनेता राहुल राय, ग्लैमर इंडस्ट्रीज से सुलोचना मोंगा, कृष्णा सोमानी, सिद्धार्थ अगीचा,
उशोषी सेन गुप्ता, अमनप्रीत वाही एवं समंथा कोचर आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.