जमशेदपुर- मॉ और बेटा हत्याकाड की हत्या अनसूलझी, मृतका का पति पहूचा शहर , पूलिस ने दोनो शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जमशेदपूर।
मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित मघूसूदन अपार्टमेट मे एक कमरे से मिले मा और बेटा की हत्या के मामले मे अभी तक पूलिस कोई खास सफलता नही मिल पाई है।हालाकि मृतका के पति शहर पहूच चूके है और उसके बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जाच मे जूट चुकी है।वही घटना स्थल पर आज राची से फेरेसिक विभाग के डा एच के सिहा के नेतृत्व मे छ सदस्यीय टीम पहूची।करीब सात घंटे के बाद जाच करने बाद माॅ बेटे के शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है । वही इस सर्दभ मे सि टी एस पी प्रशात आनन्द ने कहा कि घटना स्थल से कई चीजो को एकत्र किया गया है। पूलिस इस मामले को सारे दृष्टिकोण से देख रही है।उन्होने कहा स्थिती को लेखकर ऐसा लगता है कि किसी अपने के द्वारा ही इस घटना को अजाम दिया गया है।लेकिन फिर भी इस मामले कुछ कहना जल्दबाजी होगी। वही मृतका के पति शशी प्रसाद ने कहा कि उनकी किसी दूश्मनी नही थी आखिर ये क्या हो गया उन्हे पता ही नही चल पा रहा है। गौरतलब है कि उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित मधूसूदन अपार्टमेट मे
Comments are closed.