शेखपुरा-राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर डीएम ने पत्रकारों को खबर को जांच परख कर लिखने की दी नसीहत,झूठी खबर को तूल न देने की अपील की
ललन कुमार
शेखपुर।
प्रेस दिवस पर डीएम दिनेश कुमार ने “रिपोर्ट टू कॉन्फ्लिक्ट एरिया,ए चैलेन्ज टू मिडिया”विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों को जांच परख कर ही खबर प्रसारित करना चाहिए ।सच्ची खबर ही देश हित और समाज हित में होती है ।झूठी खबर को तूल नहीं दिया जाना चाहिये ।उन्होंने कहा कि मीडिया के लिए काम करने वालों को हर जगह खतरा होता है उन खतरों से निपट कर सच्ची खबर का लाना और प्रसारित करना वास्तव में एक चुनौती भरा कार्य होता है । वहीं डीपीआरओ योगेंद्र कुमार ने भी इस मौके पर संबोधित करते कहा कि मीडिया की भूमिका लोकतंत्र की रक्षा के लिये अमूल्य है ।वे खतरों के खिलाड़ी बनकर देश और समाज के लिए काम करते है ।वे सरकार के सभी पहलुओं पर वाच डॉग के रूप में काम करते रहते हैं ।डीडीसी निरंजन कुमार ने भी इस मौके पर पत्रकारों को खबर लिखते वक्त शब्दों के चयन पर विशेष ध्यान रखने की अपील पत्रकारों से की ।खबर को सनसनी खेज खबर न बनाने की अपील की।वहीं पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव नवीन कुमार ने इस मौके पर डीएम द्वारा पत्रकारों को किसी घटना के लिए जरूरी कॉमेंट के लिए भी फोन नही उठाये जाने की बात डीएम से कही ।इस मौके कोषागार पदाधिकारी आर्या साहब,पत्रकार सुबोध कुमार ,श्री निवास,प्रो ललन कुमार,सत्येंद्र कुमार अरविन्द पांडेय,अरविन्द कुमार,संजय मेहता,छोटू कुमार,सुबिद कुमार, धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे ।
Comments are closed.