संजय कुमार सुमन
मधेपुरा ।
जिला के चौसा प्रखंड अन्तर्गत मध्य विद्यालय चिरौरी में पदस्थापित प्रखंड शिक्षक इम्तियाज अहमद फिरदौसी उर्फ लक्की और पुरैनी थाना के सपरदह निवासी नियाज आलम की मौत आज बुधवार को दोपहर में हो गई । दोनो की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। घटना सहरसा जिला के बैजनाथपुर के समीप हुई है । पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा है।परिजनों का हाल बुरा है।
बताया जाता है कि शिक्षक लक्की अपनी बहन रकशां फिरदौसी की शादी आगामी 22 नवम्बर को होनी है। अपने रिश्तेदार को आमंत्रण के लिये सहरसा जा रहे थे। साथ में अपने एक रिश्तेदार पुरैनी थाना के सपरदह निवासी नियाज आलम भी साथ में थे। दोनो अपनी मोटर साइकिल बीआर 43ई 2819 डिस्कवर से जा ही रहे थे कि वैद्यनाथपुर के पास विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया। धक्का लगने से लक्की और नियाज दोनो गम्भीर रुप से चोटें आई और मौके पर दोनो की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद दोनो के शव परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में मातमी सन्नाटा पसर गया है और शिक्षकों में शोक की लहर। हर लोगों की आँखे नम है। लक्की की पत्नी शहनाक खातून,बहन रकशां फिरदौसी और माँ किश्वरी सुल्ताना का बुरा है। तीन छोटे-छोटे बच्चे यथा एक पुत्र और दो पुत्री अपने पिता को बुझे मन से निहार कर रो पड़ते हैं। बहन जिसकी शादी होनी है उसके चेहरे पर भाई की मौत का दर्द साफ दिख रहा है। वो मुँह से कुछ बोल नही पा रही है। देखने वालो की भीड़ जमा है।
उधर शिक्षक लक्की की मौत पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकरी बिंदेश्वरी प्रसाद साह,बीआरपी ओमप्रकाश परवे,रामप्रकाश रेणु,प्रभाष कुमार यादव,एचएम अरुणदेव पासवान,प्रमोद पासवान,कृष्णगोपाल पासवान,मशीर आलम सिद्दिकी,मो.शहनवाज़,शिक्षक नेता सुनील कुमार यादव,सुबोध कुमार पासवान,समन्वयक दिनेश साह,संजय कुमार,पुरुषोत्तम कुमार,शिक्षक याहिया सिद्दिकी,जवाहर चौधरी,वसंत कुमार,राजीव कुमार,हकीम उद्दीन,शैलेश कुमार,सुभाष पासवान,बिंदु कुमारी,रेहाना खातून,प्रतिभा गुप्ता,राजीव नंदन,मुखिया प्रतिनिध मो.शाहजहाँ,ज़दयू नेता जूबैर आलम आदि ने शोक व्यक्त किया है। मालूम हो चौसा प्रखंड की यह दूसरी घटना है। पिछले महा ही शिक्षक विनोद कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में नवगछिया में हो गई थी।
Comments are closed.