अजीत कुमार
जामताड़ा 2 अप्रेल ,
.य़ुपीए गठबंधन में तटस्थता दिखाने को कांग्रेस हर संभव प्रयास कर रही है.
बुधवार को जामताड़ा में युथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह ने
भाजपा और झाविमो पर सीधा निशाना लगाया. भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा की
उनके पास कोई योग्य उम्मीदवार नहीं है. कांग्रेस और झामुमो परिवार है
भाजपा के पास कोई वंशज नहीं है. उनका यह कहना कहीं न कहीं कांग्रेस और
झामुमो में वंशवाद की ओर इशारा कर रहा है. इतना ही नहीं उनका कहना था की
क्या भाजपा नेता शपथ पत्र देकर कह सकते है की उनका कोई वारिश राजनीती में
नहीं आएगा.
इंटक अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में अनूप ने
कहा की झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी रणछोड़ सांसद है, वे कोडरमा की
जनता को छोड़कर दुमका भागे है. इस चुनाव में जाती समीकरण का असर नहीं
पड़ेगा. स्टीफन के मुद्दे पर उन्होंने कहा की इसका कोई असर न पार्टी पर
पड़ेगा और न ही चुनाव पर. मोदी लहर के सवाल पर अनूप ने कहा की यह भाजपा का
आकिरी दाव है और यही कांग्रेस की जीत का आधार बनेगा. इंटक को जामताड़ा में
मजबूत बनाने के लिए उन्होंने जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा को बधाई दिया है.
Comments are closed.