जमेशदपुर ।
शहर के टेल्को थाना क्षेत्र मे युवतियो को ट्रिपल सवारी करना महंगा साबित हुआ। ट्रिपल सवारी करने के कारण उन लड़कियो को एक जवान ने बीच सड़क पर उठा बैठक करवाया .जो कि नियम के अनुकूल है । बीच सड़क पर लड़कियो को उठख बैठक करने का कारण काफी शर्मीदगी सामना करना पड़ा। बाद मे तीनो लड़किया अपने घऱ रोते रोते गई।
स्कूल के बगल घर होने के कारण ट्रिपल सवारी मे निकली थी लड़किया
घटना के सर्दभ मे बताया जाता है कि टेल्को के रहने वाली तीन लड़किया स्कुल के लिए स्कूटी से निकली।घर के सामने स्कूल होने के कारण तीनो लड़कियो एक स्कुटी पर सवार हो गई। गुलमोहर स्कुल के पास पी सी आऱ वैन नपंर-10 से एक जवान उतारा। स्कुटी पर सवार उन लड़कियो को रोका।लड़कियो से लाईसेस की मांग करने लगा।। इस दौरान लड़कियो ने काफी मिन्नते भी की.. लेकिन पुलिस के जवान ने उन युवतियो की एक बात नही मानी और तीनो को कान पकड़ कर उठक बैठख करने की बात कही। थक हार तीनो लड़कियो ने भारी मन से उठा बैठक की औऱ घर नापस चवी गई।
Comments are closed.