कृष्णान्दु घोष ,बहारागोङा ,25मार्च
जमशेदपुर के 80 किलोमीटर दुर श्यामसुन्दरपुर थाना क्षेत्र अज्ञात टेलर और 409 ट्रक के बीच सीधे भीङत में दो लोगो की मौत हो गई .जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए ।जिसे बेहत्तर ईलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया है।
घटना के संबध मे बताया जाता है कि श्यामसुन्दरपुर थाना के केऱुकोचा बाजार से सभी ग्रामीण हाट कर 409 ट्रक से लौट रहे थे । ट्रक मे लगभग 10-12 ग्रामीण सवार थे.। शाम को सात बजे एन एच 33 पर श्यामसुन्दरपुर थाना क्षेत्र अज्ञात टेलर और 409 ट्रक के बीच सीधे भीङत हो गय़ा .टक्कर मारने के बाद टेलर चालक टेलर लेकर फरार हो गया ।इस सङक दुर्घटना में घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति को मौत हो गई ।जिसकी पहचान जिनकी पहचान पीताझोङी निवासी छोटे राय मुर्मू के रुप में की गई ।.स्थानीय लोगो के प्रय़ास से सभी लोगो को ईलाज के लिए बहारागोङा के एक निजी नर्सिंग होम लाया गया ।जहाँ ईलाज के दौरान सनातन मुर्मू की मौत हो गई .।दो हालात को गभीर देखते हुए बेहत्तर ईलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया ।जहाँ दोनो की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
Comments are closed.