सहरसा।
जोगबनी से चलने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में तत्काल कोटा की सीटो में आठ गुना वृद्धि करना हमसब के लिए ख़ुशी की बात है । मोर्चा अध्यक्ष प्रसेनजीत कृष्ण ने पीएम और रेल मंत्री को पत्र लिखकर एक नए ट्रेन का मांग किया था । लेकिन फिलहाल ये कदम सराहनिय है । इस वृद्धि से अररिया कोटा से 15 सीट की जगह 126 सीट की बढ़ोतरी की गई । ये सेवा 15 अगस्त से लागू हो गया । मोर्चा अध्यक्ष प्रसेनजीत कृष्ण ,मिथलेश यादव, धीरज पासवान ,परमजीत कृष्ण ,अजय भारती ,सूरज सानु ,फिरोज आलम ,सुबोध यादव व् अन्य ने पीएम और रेल मंत्री को बधाई और धन्यवाद दिया