बीजेएनएन ब्यूरों ,नई दिल्ली,21 मार्च
एक बार फिर भारत ने मलेशिया सरकार को आश्वासन दिया है कि वह लापता विमान एमएच 370 का पता लगाने के लिए कई देशों द्वारा वर्तमान में की जा रही तलाश और बचाव की कोशिशों में उसकी पूरी मदद करेगा। रक्षा मंत्रालय ने इस काम के लिए भारतीय सशस्त्र सेना के विमानों की तैनाती को मंजूरी दे दी है। इसके लिए भारतीय वायु सेना के सी-130 हरक्यूलिस और नौसेना के लंबी दूरी तक निगरानी रखने वाले समुद्री निगरानी विमान पी8 आई को आज रवाना कर दिया गया।
ये विमान आज सुबह रवाना होकर शाम को क्वालालम्पुर के नजदीक सुबांग हवाई अड्डे पर पहुंच गए। दोनों विमान विशाल क्षेत्र में तलाशी करने में सक्षम हैं और काफी लम्बे समय तक हवा में रह सकते हैं। चालक दल को मलेशियाई अधिकारी तलाश के बारे में जानकारी देंगे। एक बार तलाश का क्षेत्र पता लगने के बाद ये विमान कल से अपना काम शुरु कर देंगे। हैडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ मलेशिया में भारतीय रक्षा अताशे के साथ सम्पर्क में हैं।
Comments are closed.