बीजेएनएऩ ब्यूरों ,जमशेदपुर,21 मार्च
झारखण्ड विकास मार्चा के प्रत्याशी डाॅ0अजय कुमार ने 16वीं लोकसभा चुनाव के लिए जमशेदपुर सीट से अपना पर्चा दाखिल कर चुनावी जंग का ऐलान कर दिया। पर्चा दाखिल करने के बाद पत्रकारो से बातचीत के क्रम में श्री कुमार ने कहा कि उपचुनाव के बाद जो ढ़ाई साल का छोटा कार्यकाल में भी बेहतर करने का प्रयास किया है। श्री कुमार ने कहा इतने कम समय में भी मैंने अब तक के रहे सांसदों से ज्यादा काम किया हूॅ ।इस चुनाव में मेरे काम के परिणाम मिलेगा। प्राथमिकता के संबंध में श्री कुमार ने कहा की गांव में रोजगार के सृजन करना उद्योग के पहल करना ,गांवों में तलाब .मेडिकल काॅलेज, नौसेना के लेफटिनंेट मनोरंजन के स्मृति के लिए कुछ करना मेरी प्राथमिकता होगी। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि जिले के दूर दराज के इलाकों में भी कार्यालय खोलेंगे जिससे की लोगों को संपर्क स्थापित करने में सहूलियत हो। महतों वोट के संबंध में श्री कुमार ने कहा की पिछले चुनाव में भी मुझे सबका समर्थन मिला था और इस बार भी मुझे लोगों का समर्थन मिलेगा। उन्होने कहा की लोग सब समझते है कि कौन उनकी आवाज को संसद में उठाता है। एक सवाल में जवाब में उन्होंने कहा की मैने जो छः वादे किए थे उसमे पांच पुरा का दिया। नामांकन करने पहुंचे डाॅ0 अजय के साथ अभय सिंह,दुलाल भुंईयाए,डाॅ दिनेश षाङंगी,विधायक अरविन्द सिंह, बबुआ सिंह,फिरोज खान,राममूर्ति आदि लोग उपस्थित थे। इस दौरान उपायुक्त कार्यालय के प्रागण में पार्टी कार्याकर्ताओं की ओर से दो बार नारे बाजी की गई। हालाकि डा अजय के मनाही के बाद नारेबाजी कर रहे कार्यकार्ता चुप हो गए।
Comments are closed.