जमशेदपुर। यंग इंडियंस (वाईआई) जमशेदपुर के अंतर्गत थालिर के मासूम वर्टिकल ने नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल (एनएचईएस) के सहयोग से मासूम मेला का आयोजन किया। यह विशेष कार्निवल शहर के विभिन्न प्रोजेक्ट स्कूलों के बच्चों के लिए आयोजित किया गया था।
इस आयोजन में कुल 335 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह रंगारंग कार्यक्रम एनएचईएस परिसर में आयोजित हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श के बारे में जागरूक करना था। इस महत्वपूर्ण विषय को बच्चों के लिए रोचक और मनोरंजक बनाने के लिए खेल, गतिविधियां और स्वादिष्ट भोजन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलकित झुनझुनवाला और विशिष्ट अतिथि के रूप में कल्पना एन. रावल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने इस तरह की पहल के लिए यंग इंडियंस जमशेदपुर की सराहना की और बच्चों की सुरक्षा और जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों को सराहा।
कार्यक्रम में नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक नकुल कमानी का विशेष धन्यवाद किया गया, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए अपने स्कूल का परिसर प्रदान किया।
इस आयोजन में रचना नायर, कौशिक मोदी, श्रुति झुनझुनवाला, प्रशंसा मेहता, मेघा भलोटिया, पूर्व अध्यक्ष कृष्णा खारिया और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। यह आयोजन जमशेदपुर की बच्चों की सुरक्षा और जागरूकता के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
=====================