Jamshedpur News:76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा निबंधन विभाग, झारखंड  रामदास सोरेन ने गोपाल मैदान में किया झंडोतोलन, राज्यवासियों एवं जिलावासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा निबंधन विभाग, झारखंड  रामदास सोरेन ने गोपाल मैदान में किया झंडोतोलन, राज्यवासियों एवं जिलावासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

0 208
AD POST

 

*जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने आवासीय कार्यालय, समाहरणालय एवं रेड क्रॉस भवन, वरीय पुलिस अधीक्षक ने एसएसपी कार्यालय, आवासीय कार्यालय एवं पुलिस लाइन, परियोजना निदेशक ने आईटीडीए कार्यालय, एसडीओ धालभूम ने अनुमंडल कार्यालय धालभूम, एसडीओ घाटशिला ने अनुमंडल कार्यालय घाटशिला में किया झंडोतोलन*

*सभी प्रखंड मुख्यालयों एवं अन्य सरकारी कार्यालयों में कार्यालय प्रधान द्वारा झंडोतोलन कर दी गई राष्ट्रीय झंडे को सलामी, जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पर्व*
==================

जमशेदपुर।

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में आयोजित किया गया । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा निबंधन विभाग, झारखंड श्री रामदास सोरेन ने झण्डारोहण किया एवं परेड की सलामी ली । समारोह में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री ऋषभ गर्ग, पुलिस अधीक्षक नगर श्री कुमार शिवाशीष, प्रोबेश्नर आईपीएस श्री ऋषभ त्रिवेदी समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए ।

जिला स्तरीय समारोह में परेड का प्रदर्शन एवं झांकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। परेड में 8 टुकड़ियां शामिल हुई जिसमें एनसीसी बालिका को प्रथम, जिला सशस्त्र पुलिस (पुरूष) को द्वितीय तथा जिला सशस्त्र पुलिस (महिला) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं झांकी में प्रथम स्थान परिवहन विभाग, द्वितीय स्थान सिविल डिफेंस तथा तृतीय स्थान कल्याण विभाग की झांकी को प्राप्त हुआ । इस अवसर पर विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।

माननीय मंत्री द्वारा राष्ट्र की सेवा में वीरता पुरस्कार प्राप्त छह सैनिकों एवं उनके परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया जिनमें एयर कमोडोर बीएस मारवा, वायु पदक (वीरता), कर्नल अरूप रतन बसु, युद्ध सेवा पदक (वीरता), कर्नल राजेश सिंह, शौर्य चक्र, सेना पदक (वीरता), जूनियर वारंट ऑफिसर मोहम्मद जावेद, शौर्य चक्र तथा सिपाही गणेश हांसदा, सेना पदक (मरणोपरांत), सिपाही दिलीप बेसरा, सेना पदक (मरणोपरांत) के परिजनों को सम्मानित किया गया । साथ ही झारखंड आंदोलनकारियों एवं उनके परिजनों को भी माननीय मंत्री ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन/ तथा अपनी जिम्मेदारियों को कर्तव्यनिष्ठा से निभाने वाले जिला प्रशासन के पदाधिकारी व कर्मी, पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवानों को सम्मानित किया गया ।

माननीय मंत्री श्री रामदास सोरेन ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए राज्य एवं जिलावासियो को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दी । उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर भारत वर्ष की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले सभी महापुरुषों को नमन करने की जरूरत है। आजाद भारत को, हमारे देश के स्वतन्त्रता सेनानियों और नेतृत्वकारियों ने देश को एक अनमोल सविधान की रचना कर हमें दिया है। जिसे हम प्रतिवर्ष 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के रूप में याद करते हैं। हम यह भी स्मरण करते हैं कि संविधान को आत्मसात करते हुए कौन कौन सी उपलब्धियाँ हासिल की है ।

माननीय मंत्री ने कहा कि वर्ष 2000 में भारतीय संविधान के दायरे में ही हमने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड अलग राज्य को प्राप्त किया है। इस राज्य के निर्माण में कई झारखण्ड आन्दोलनकारियो ने अपनी शहादत दी है। इसलिए झारखण्ड अलग राज्य निर्माण में हुए शहीदों के सपनो को भी साकार करना हमारी जिम्मेवारी है। हमारा पूर्वी सिंहभूम जिला इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विकास सम्बन्धी योजनाओं को बनाते हुए विकास की ओर अग्रसर है।

माननीय मंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिला की उपलब्धि उल्लेखनीय रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 609 कुपोषित बच्चों का ईलाज कर पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री गम्भीर बीमारी उपचार योजना से इस वित्तीय वर्ष में 146 लाभुकों को लाभ दिया गया है । राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार कुष्ठ मरीजों, यक्ष्मा मरीजों के ईलाज के साथ-साथ महिलाओं को सुरक्षित संस्थागत प्रसव कराया जा रहा है।

AD POST

आपूर्ति विभाग- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम हमारे पूर्वी सिंहभूम जिला में अक्टूबर 2015 से लागू है। इस योजना से जिला में कुल 4 लाख 44 हजार 867 परिवार अच्छादित हैं। झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना पूर्णतः राज्य सरकार की योजाना है जिससे कुल 47 हजार 474 परिवार लाभ ले रहे हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री दाल भात योजना, सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना, चना दाल वितरण योजना, धान अधिप्रति योजना सफलतापूर्वक चलाये जा रहे हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में- झारखण्ड अधिविद परिषद द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में आयोजित माध्यमिक परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम जिला राज्य में प्रथम स्थान पर रहा। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा की छात्राओं ने पाइप बैंड प्रतियोगिता में देश की राजधानी दिल्ली के परेड में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज की तथा पहला स्थान प्राप्त किया । खेलकूद के क्षेत्र में भी हमारे जिला के छात्र-छात्राओं ने पदक जीत कर मान बढ़ाया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का मंत्री होने के नाते शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण भिक्षा के साथ-साथ सभी तरह के संसाधनों से युक्त शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करना मेरी प्राथमिकता है। जिला में चल रही कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय सहित सभी सरकारी विद्यालयो को सुविधाओं से लैस किया जायेगा। सरकारी स्कूलों के बच्चों को समय पर पोषाक, पाठ्य पुस्तक के साथ-साथ गुणवत्ता पूर्ण मध्याह्न भोजन पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।

ग्रामीण विकास विभाग- मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में प्रति परिवार को एक वित्तीय वर्ष मे 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निधारित किया गया है। इस मामले में पूर्वी सिंहभूम राज्य प्रथम स्थान पर है। पूर्वी सिंहभूम जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, फुलो झानो आशिर्वाद योजना भी सफलतापूर्वक चलाई जा रही है।

कल्याण विभाग से प्री मैट्रिक छात्रवृति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, साईकिल वितरण, वन पट्टा वितरण योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना एवं बिरसा आवास निर्माण एवं आदिम जनजाति ग्रामोत्थान योजना से लक्ष्य निधारित करते हुए लाभ दिलाया जा रहा है।

पेयजल एवं स्वच्छता के क्षेत्र में भी पूर्वी सिंहभूम जिला ने उल्लेखनीय कार्य किया है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति क्षेत्रों के साथ-साथ आदिम जनजाति गाँव एक टोलों मे पेय जल उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया गया है । माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा पर विशेष बल दिया गया है। इसके तहत झारखण्ड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना ने अभूतपूर्व सफलता जिले में पाई है। छात्राओं के लिए सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सर्वजन पेंशन योजना आदि कई योजनाओं से लाभुको को जोड़ने में पूर्वी सिंहभूम जिला ने सफलता पाई है। कृषि लघु सिंचाई, पंचायती राज व्यवस्था के तहत सरकार के लाभकारी योजनाओं का लाभ किसानों और ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जा रहा है ।

माननीय मंत्री ने आह्वान किया कि आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी प्रबुद्ध नागरिकों एक समाज सेवियों की सहयोग की आवश्यकता है, तभी हम लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। आईये हम सब आज इस गणतन्त्र दिवस पर पूर्वी सिंहभूम जिला के साथ-साथ राज्य के विकास के लिए मिलकर कार्य करते का प्रण लें और राज्य के विकास मे जन भागीदारी निभायें।

डीसी– एसएसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया झंडोतोलन, राष्ट्रीय झंडे को दी सलामी

76वें गणतंत्र दिवस पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा आवासीय ( गोपनीय) कार्यालय, समाहरणालय एवं रेड क्रॉस भवन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने आवासीय (गोपनीय) कार्यालय, एसएसपी कार्यालय एवं पुलिस लाइन, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी ने आईटीडीए कार्यालय, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने धालभूम अनुमंडल कार्यालय, घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ श्री सुनील चंद्र, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव ने जिला जनसंपर्क कार्यालय समेत प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में बीडीओ एवं सीओ, थानों में थाना प्रभारी, गैर सरकारी संस्थान व शिक्षण संस्थानों में भी झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी गई । जिले भर में हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया गया ।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More