पटना।
बिहार से बड़ी खबर आ रही है। बिहार के मोकामा में बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह पर जानलेवा हमले की खबर है। पटना जिले के नौरंगा गांव में गोलीबारी हुई। बताया जाता है य़ह घटना उस वक्त हुई जब पूर्व विधायक अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ जमीन विवाद सुलझाने पहुंचे थे. अचानक दोनों तरफ से दर्जनों राउंड फायरिंग हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर कैंप करने पहुंच गई. पुलिस के मुताबिक 3 खोखे बरामद किए जा चुके हैं. गोली किसने चलाई इसकी जांच भी डीएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में चल रही है. गांव में भारी तनाव का माहौल है. खुद डीएसपी राकेश कुमार पुलिस बल के साथ गांव में कैंप कर रहे हैं.
‘मौके से 3 खोखे बरामद हुए हैं. जिनके घर पर गोली चली है उनके द्वारा दिया जा रहा है. जो लोग इसमें शामिल हैं उनको चिह्नित कर रहे हैं. पूर्व विधायक और उनके समर्थक यहां पर आए थे. गोलीबारी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व विधायक के समर्थकों द्वारा यहां पर गोली चलवाई गई है. इस संबंध में हम लोग साक्ष्य इक्ट्ठा कर रहे हैं. जो तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. गोली चलाने वाले की हम लोग पहचान कर रहे हैं.” –राकेश कुमार, डीएसपी, बाढ़
जानकारी के मुताबिक मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह और उनके समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच जमकर गोलीबारी हुई है. इस फायरिंग में पूर्व विधायक अनंत सिंह बाल-बाल बच गए. वे नौरंगा-जलालपुर गांव में एक ज़मीन विवाद को सुलझाने के लिए पहुंचे थे, जब यह घटना घटी.
गोलीबारी के बाद नौरंगा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बाढ़ डीएसपी राकेश कुमार मौके पर कैंप कर रहे हैं। गांव में भारी तनाव का माहौल है, और पुलिस ने मौके से तीन खोखा भी बरामद किए हैं.