JAMSHEDPUR NEWS :झारखंड के ट्रांसजेंडर समुदाय से अमरजीत सिंह को प्रयागराज में मिली महामण्डलेश्वर की उपाधि
प्रयागराज/जमशेदपुर.
झारखंड के ट्रांसजेंडर समुदाय से संबंधित जमशेदपुर की अमरजीत सिंह पहली ऐसी ट्रांसजेंडर बन गईं हैं जिन्हें प्रयागराज में महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई है.एक प्रेस रिलीज जारी कर अमरजीत ने ये जानकारी दी है.
अमरजीत ने बताया कि महाकुंभ प्रयागराज में वैष्णो किन्नर अखाड़ा अर्धनारीश्वर धाम के जगतगुरु हिमांगी सखी मां ने उन्हें अभिषेक किया और उनका श्री श्री 1008 साध्वी अमरजीत सखी के रुप में नामकरण किया.
अमरजीत के बारे में
——————
अमरजीत एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उत्थान नाम की एक संस्था चलाती हैं जो तृतीय लिंग समुदाय के लिए कार्य करती है.महामंडलेश्वर साध्वी अमरजीत टाटा स्टील में भी कार्य करती हैं.अब वे सनातन धर्म के लिए भी कार्य करेंगी.