Jamshedpur News:सनातन रक्षा वाहिनी संघ ने मनाया श्री राम मंदिर अयोध्या का प्रथम स्थापना वर्षगांठ महोत्सव
जमशेदपुर । सनातन रक्षा वाहिनी संघ द्वारा आज सिद्धगोड़ा स्थित सड़क संख्या 16 के श्री राम भक्त हनुमान मंदिर में श्री राम मंदिर, अयोध्या के स्थापना के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 1101 दीप प्रज्वलित कर मंदिर प्रांगण में भव्य महाआरती और भोग वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों, माताओं और बहनों ने भाग लिया और इस धार्मिक आयोजन को गरिमामय बनाया। भक्तिमय वातावरण में आयोजित इस महोत्सव ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रभु श्री राम की भक्ति और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
महोत्सव में मुख्य रूप से सनातन रक्षा वाहिनी संघ के संस्थापक-सह-अध्यक्ष संदीप मिश्रा उपस्थित थे। उनके साथ संघ के सक्रिय सदस्य विवेक कुमार, दिब्या रंजन बिस्वाल, राज प्रसाद शर्मा, कुणाल तिवारी, मंतोष सिंह राजपूत, रवि कांत, प्रभात सिंह, दिना, गुड्डू शर्मा, रितेश, राम एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
संघ के अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा, “श्री राम मंदिर हमारी आस्था, संस्कृति और धर्म का प्रतीक है। इस मंदिर का निर्माण हर सनातनी के लिए गौरव का विषय है। आज के इस पावन अवसर पर दीप प्रज्वलन और महाआरती के माध्यम से हम प्रभु श्री राम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं।”
इस आयोजन के माध्यम से संघ ने सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ किया। संघ के सभी सदस्यों ने इस आयोजन की सफलता के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।