Jamshedpur News:के के. एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट की संरक्षक श्रीमती उर्मिला सिंह कार्यक्रम के सफलता पूर्वक पूरा होने तथा 322 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन सम्पन्न होने पर अपनी शुभकामना प्रदान की

0 72

जमशेदपुर,। अभियान के रूप में अगर समाज किसी विषय को ग्रहण करता है तो वह संसाधनों के साथ रहकर दायरों में काम करने वालों से भी ज्यादा बेहतर परिणाम देता है, उसका यह नेत्र शिविर एक बेहतरीन उदाहरण है, इस नेत्र शिविर की उर्जा का श्रोत समाज है, जिसने इसके लिए संसाधनों को जोड़ा है और यह एक बेहतरीन मिसाल है, सामाजिक अभियान की। नेत्र शिविर के माध्यम से न सिर्फ आंखों को रौशनी दी जा रही है, बल्कि जिनको आंखों की रौशनी मिल रही है.

उनके जीवन की गुणवत्ता के साथ साथ, उनके कार्यों में उत्पादकता को भी बढावा दिया जा रहा है, ताकि वे अपनी जिन्दगी को बेहतर बना सके। उक्त विचार नेत्र ज्योति महायज्ञ-2025 के सम्पूर्णता समारोह में बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में 322 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन पश्चात उनके विदाई समारोह में उपस्थित पूर्वी सिंहभूम के एडीएम (लॉ एंड आर्डर) अनिकेत सचान ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम से व्यक्त किया। सम्पूर्णता समारोह के अवसर पर उन्होने महायज्ञ में सेवा देने वाले नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. राशि वर्मा सहित सहयोगी चिकित्सीय टीम के रबीन्द्र प्रसाद, अवधेश कुमार सिंह, कुन्दन प्रसाद, निभा एक्का, प्रीति स्वीटी पाण्डे, रागिनी साह, रानो टुडू, देवला टुडू, पूजा रानी को शॉल, मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र सम्मानित किया गया, वहीं छोटे कार्यकर्ताओं में केशव प्रसाद, लखन टुडू, शिवम, शुभम, शिवानी, वरदान, आदित्य, अनन्त, अ‌द्वित, अभय को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी शिविर संयोजक विकाश सिंह ने प्रदान करते हुए कहा कि रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम ने लोगों के दिलों में अपना मुकाम बनाया है। उन्होने ऑपरेशन कराये मरीजों को अपनी शुभकामना दी। कार्यक्रम में अतिथियों ने नेत्र रोगियों को काला चश्मा, ड्रॉप, खाने की दवा एवं एक कम्बल प्रदान कर उन्हें विदा किया। कार्यक्रम में प्रमुख सहयोगी के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट की संरक्षक श्रीमती उर्मिला सिंह कार्यक्रम के सफलता पूर्वक पूरा होने तथा 322 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन सम्पन्न होने पर अपनी शुभकामना प्रदान की। इससे पूर्व नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. राशि वर्मा ने ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों की पट्टी खोलकर आंखों की जांच की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से के. के. फाउण्डेशन की ट्रस्टी श्रीमती रश्मि सिंह, उषा सिंह, आर्य वत्स, गरिमा वत्स, रेड क्रॉस के संरक्षक सदस्य शंकर गुप्ता, प्रेम प्रकाश गोयल, महेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, कमल पूरी, राकेश मिश्र, विधायक कुमार विश्वास, आशुतोष पारीक, मनोज बागड़ी, प्रकाश मिश्र, गोपाल माहेश्वरी, छीतरमल धूत, मोहन धमोड, ललित भउका, विशाल सिंह, लेमन ट्री (पूर्व नाम सेन्टर प्वाईंट) की संचालक स्मिता पारिख, समाजसेवी सारिका सिंह, बी.पी. ऑयल मिल्स के धर्मेन्द्र राय, राजू बिन्द, समाजसेवी बी.एन.पी. गुप्ता, सुशील कुमार सिंह, डी. के. घोष, राम उदय प्रसाद, जय कुमार, विजय. राजकिशोर सिंह, प्रभुनाथ सिंह, राजेश मोहन प्रसाद, नयन पण्डया, सुरेश अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। शिविर का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने करते हुए नेत्र ज्योति महायज 2025 को सफल बनाने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More