JAMSHEDPUR NEWS :बढ़ते ठंड को लेकर जिला प्रशासन संवेदनशील, नगर निकायों में बेघर लोगों के बीच बांटा गया कम्बल, भेजे गए आश्रय गृह

सुदूर पंचायतों में भी कम्बल का किया जा रहा वितरण

0 292

जमशेदपुर।

बढ़ते ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशील प्रयास किये जा रहे हैं। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार नगर निकाय व प्रखंड क्षेत्रों में आमजनों के बीच कम्बल वितरण किया गया। वहीं मानगो नगर निगम क्षेत्र में चौक चौराहों पर जरूरतमंद शहरी बेघर लोगों को कंबल बांटा गया और नगर निगम द्वारा संचालित आश्रय गृह की जानकारी देते हुए उन्हें आश्रय गृह भेजा ।

ठंड से बचाव के लिए नगर निगम के 10 प्रमुख स्थलों पर चौक- चौराहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं ताकि रात में राहगीरों को समस्या ना हो एवं आसपास के लोगों को ठंड से बचाव हो सके।

उप नगर आयुक्त ने बताया आश्रय गृह में रहने वाले शहरी बेघर लोगों को मूलभूत सुविधाएं कंबल, मच्छरदानी आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं । ठंड को देखते हुए पारडीह कौशल विकास केंद्र में अस्थाई आश्रय गृह का निर्माण किया गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More