JAMSHEDPUR NEWS :”उर्दू भवन” ने आयोजित किया मिर्ज़ा ग़ालिब पर कार्यक्रम

सम्मानित किए गए दया अस्पताल के संचालक हाजी मुमताज अहमद

0 42

जमशेदपुर
शहर की साहित्यिक संस्था “उर्दू भवन” के तत्वाधान में विगत संध्या नव वर्ष के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन जवाहर नगर में संस्था के कोषाध्यक्ष सैयद साजिद परवेज के आवास पर हुआ जिसमें उर्दू के महान शायर मिर्जा गालिब के नाम पर केक काटा गया तथा उनकी याद में शेरो-शायरी की महफिल सजाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज बने तथा दया अस्पताल, मानगो के डायरेक्टर मुमताज़ अहमद विशेष रूप से उपस्थित हुए जिन्हें कोरोना अवधी तथा उसके बाद आम जनता को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान करने के लिए उर्दू भवन की तरफ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मुख्य अतिथि डॉ मोहम्मद रेयाज तथा उर्दू भवन के अध्यक्ष डॉ हसन इमाम मालिक के शुभ हाथों प्रदान किया गया। सभा में उपस्थित लोगों का स्वागत डाॅ हसन इमाम मालिक ने किया। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में कहा कि शहर में उर्दू साहित्य के विकास के लिए हम वह सब कुछ करेंगे जो संभव होगा। मौके पर उन्होंने टाटा स्टील को भी धन्यवाद दिया जो यहां की संस्कृति और साहित्य के संरक्षण में भी काम कर रही है।
वरिष्ठ शायर अनवर अदीब ने नशिस्त की अध्यक्षता की। सभा में हसरत निजामी, सफदर हारून, वालीउल्लाह वली, सफीउल्लाह सफी, सकलैन मुश्ताक, फरहान खान फरहान, सद्दाम गनी, गौहर अजीज तथा अनवर अदीब ने गजलें पढ़ीं। मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शायरों की नई पीढ़ी को देखते हुए यह विश्वास हो गया है की उर्दू का भविष्य रौशन और ताबनाक है। कार्यक्रम का संचालन गौहर अजीज ने किया तथा डॉ सैयद जाहिद परवेज ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक सैयद साजिद परवेज थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More