JAMSHEDPUR NEWS :उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक कर पंचायत निरीक्षण का लिया फीडबैक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
पूर्व के पंचायत निरीक्षण के दौरान दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन की भी करें समीक्षा - अनन्य मित्तल, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त
पंचायत क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसानों को समेकित कृषि प्रणाली अपनाने के लिए करें प्रेरित
जमशेदपुर।
जिला समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा सभी प्रखंडों के नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक कर पंचायत भ्रमण का फीडबैक लिया गया। विदित हो कि सभी नोडल प्रत्येक शनिवार को किसी एक पंचायत का निरीक्षण करते हैं जिसमें स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, पीडीएस दुकान, स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, मनरेगा की योजना आदि का निरीक्षण किया जाता है। कई नोडल पदाधिकारियों द्वारा सीएचओ एवं महिला पर्यवेक्षिका के लगातार क्षेत्र भ्रमण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने की शिकायत पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रतिदिन सीएचओ एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं की उपस्थिति जांचने का निर्देश सिविल सर्जन एवं समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया। साथ ही सीएचओ एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं की दैनिक उपस्थिति एवं उनके क्षेत्र भ्रमण के निगरानी को लेकर एप डेवलप करने का निदेश दिया गया।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने पदाधिकारियों से फीडबैक के दौरान संतुष्टि जाहिर किया कि लगातार निरीक्षण के सुखद परिणाम परिलक्षित हो रहे हैं, कमियां भी सामने आ रही हैं जिसे दुरूस्त किया जाएगा। उन्होने जनवरी माह में सभी 364 आंगनबाड़ी केन्द्रों से प्राप्त बिजली कनेक्शन के एपलिकेशन पर संज्ञान लेते हुए बिजली कनेक्शन सुनिश्चित कराये जाने का निदेश दिया। साथ ही जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों का अपना भवन नहीं नहीं, प्राथमिकता से भवन निर्माण कराने का निदेश दिया गया।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा नोडल पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसानों को समेकित कृषि प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित करने का निदेश दिया गया। उन्होने कहा कि कई किसान जिले में सफलतापूर्वक इस तकनीक से अपनी आय को बढ़ा रहे हैं, जरूरत है इससे ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ा जाए। पंचायतों में बने ज्ञान केन्द्र के बारे में जागरूकता लाने ताकि बच्चे इसका लाभ उठा सकें, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केन्द्र, उपकेन्द्र के बेहतर रखरखाव को लेकर भी निर्देशित किया गया । साथ ही सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पूर्व के पंचायत निरीक्षण के दौरान दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन का भी सभी नोडल समीक्षा करेंगे ताकि यह अभ्यास मात्र खानापूर्ति बनकर नहीं रह जाए। प्रखंड के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की जबावदेही तय करते हुए कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटें। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आम जनता के हित में कई कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, निरीक्षण के दौरान योजनाओं के गुणवत्ता की भी जांच करें, निर्धारित समयावधि में योजनायें पूर्ण हों इसे भी सुनिश्चित करें।
बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, निदेशक एनईपी श्री संतोष गर्ग, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीसीएलआर धालभूम, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। एसडीओ घाटशिला एवं सभी बीडीओ, सीओ वीसी से जुड़े।