JAMSHEDPUR NEWS :टाटा स्टील निबंधित कर्मचारी पुत्रों की सीधी बहाली की मांग को लेकर 30दिसंबर को होगा आमरण अनशन
जमशेदपुर.
वर्षों से सीधी बहाली की मांग पूरी न होने को लेकर टाटा स्टील निबंधित कर्मचारी पुत्र संघ ने 30दिसंबर को आमरण अनशन की चेतावनी दी है.इस संबंध में शुक्रवार को उपायुक्त को पत्र लिखकर यह जानकारी दी गई है.पत्र में संघ की ओर से बताया गया है कि वायदे के मुताबिक स्टैंडिंग ऑर्डर एवं आरक्षण नीति के तहत टाटा स्टील कर्मचारी आश्रितों की सीधी बहाली अब तक नहीं हुई है.इस संबंध में कंपनी ने उनके तमाम आवेदनों और मांगों की अवहेलना की है.इतना ही नहीं दलित व आदिवासी सफाई कर्मचारी पुत्र-पुत्रियों को अनपढ कहकर अपमानित किया गया है.सभी दलित बस्तियों में पूर्व में हुए समझौते (स्टैंडिंग ऑर्डर व आरक्षण नीति) के अनुसार सी एस आर के तहत नि:शुल्क बिजली दी जा रही थी जिसे अब वेंडरों के द्वारा वसूला जा रहा है.
संघ ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उपरोक्त मांगे पूरी न होने पर टाटा लीज नवीनीकरण को रोका जाना चाहिए.मांगे पूरी न होने पर संघ 30दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय के पास आमरण अनशन करेगा.
उपायुक्त को पत्र देने वालों में अध्यक्ष चेतन चौसा मुखी, उपाध्यक्ष सत्यवान मुखी, महासचिव उमेश मुखी, सचिव सोना मुखी, कुंदन मुखी व शेखर मुखी शामिल थे.
Comments are closed.