जमशेदपुर
करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के उर्दू विभाग के पूर्व प्राध्यापक डॉ अफसर काजमी को विभागीय स्तर पर विदाई दी गई। वे विगत महीना 30 नवंबर 2024 को महाविद्यालय की सेवा से सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर ई-क्लास रूम 1 में उर्दू विभाग की छात्र-छात्राओं की तरफ से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अफसर काजमी सम्मिलित हुए। प्राचार्य ने डॉ अफसर काजमी कि विगत 36 वर्षों की सेवा को याद करते हुए उनकी सेवाओं को याद किया। उन्होंने बताया कि हमारे महाविद्यालय के उर्दू विभाग का इतिहास बड़ा रौशन रहा है। यही वह विभाग है जहां से जकी अनवर, मंजर का आज़मी, मंजर शहाब, सैयद अहमद शमीम जैसे साहित्य के विद्वान उभरे और पूरे उर्दू जगत में जाने गए। डॉ अफसर काजमी उसी सिलसिले की एक कड़ी हैं। प्राचार्य से पहले परीक्षा नियंत्रक डॉ बी एन त्रिपाठी ने सेवानिवृत होने वाले प्राध्यापक से अपने संबंध की घनिष्ठता से सभा को अवगत कराया। उनके अलावा वर्तमान प्राध्यापक डॉ शाहबाज अंसारी एवं प्रो मोहम्मद ईसा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। छात्रों की तरफ से मो मिन्नतुल्लाह ने तिलावत की, फरहीन ने नात शरीफ पढ़ी, मिन्हाज आलम ने स्वागत भाषण दिया, सादिया उस्मानी ने अफसर कासमी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला, अलीना फातिमा ने अफसर काजमी की गजल पढ़ी तथा जीशान सल्फी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। विद्यार्थियों की तरफ से उपहार भी दिए गए। कार्यक्रम का संचालन आयशा फिरदौस ने किया।
Comments are closed.