Jamshedpur News:जमशेदपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन , झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष किया ऑनलाइन उद्घाटन

24

जमशेदपुर । झालसा रांची के कार्यकारी अध्यक्ष सह झारखण्ड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति माननीय सुजीत नारायण प्रसाद ने राज्य में 14 दिसंबर , शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत का ऑनलाईन उद्घाटन किया . मौके पर झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री प्रसाद ने कहा कि पूरे भारत वर्ष में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है . इसी कड़ी में झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वाधान में झारखण्ड राज्य के सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकारों द्वारा 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है . माननीय न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने शनिवार को प्रातः 10:30 बजे झालसा रांची के प्रांगण में इसका विधिवत उद्घाटन कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया , जिसका ऑनलाइन प्रसारण जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के लोक अदालत हॉल में भी किया गया . कार्यक्रम के दौरान माननीय न्यामूर्ति श्री प्रसाद के द्वारा राज्य स्तर पर अभासी रूप से 1030 नई विधिक सेवा केन्द्रों एवं 90 दिन का जागरूकता एवं आउटरीच कैम्पेन का भी ऑनलाइन विमोचन किया गया ।

नेशनल लोक अदालत में 2,16,118 केस का निष्पादन व 14,36,43,238 रुपए की राजस्व प्राप्ती हुई

जमशेदपुर सिविल कोर्ट में शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में रिकार्ड कुल 2,16,118 मामलों का निष्पादन किया गया . इस दौरान 14 करोड़ 36 लाख 43 हजार 238 रूपये की राजस्व की प्राप्ति हुई . मामलों के निष्पादन के लिए जमशेदपुर सिविल कोर्ट में न्यायिक पदाधिकारियों की 13 बेंच एवं घाटशिला अनुमंडल कोर्ट में कुल दो बेंच का गठन किया गया था. नेशनल लोक अदालत में वाहन दुर्घटना , बीमा क्लेम से जुड़े तीन मामले में इंशयूरेंस कंपनी की ओर से पीड़ित पक्ष को लगभग 15 लाख का चेक मुहैया कराया गया. इससे जुड़ा चेक प्रधान जिला जज माननीय अनिल कुमार मिश्रा एवं स्टेट बार कौंसिल के वाईस प्रेसिडेंट श्री राजेश कुमार शुक्ला द्वारा उन्हें सौंपा गया . नेशनल लोक अदालत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा, कुटुम्ब न्यायालय के न्यायाधीश अजीत कुमार सिंह , स्टेट बार कौंसिल के वाईस प्रेसिडेंट राजेश शुक्ला, डालसा सचिव राजेन्द्र प्रसाद, जिला बार संघ के अध्यक्ष आर एन दास, जिला बार संघ के सचिव राजेश रंजन सहित अन्य न्यायिक पदाअधिकारी गण मौजूद थे . मौके पर अपने संबोधन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय अनिल कुमार मिश्रा ने उपस्थित पक्षकारों को लोक अदालत के माध्यम से त्वरित न्याय पाने का एक बेहतर मंच बताया . उन्होंने इसका अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेने की अपील की . नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने में कोर्ट स्टाप, डालसा के पैनल लॉयर्स, पीएलवी आदि की अहम भूमिका रही .

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More