National News:राज कपूर ने भारत की सॉफ्ट पावर को उस समय स्थापित किया था जब यह शब्द गढ़ा भी नहीं गया था: प्रधानमंत्री

मध्य एशिया में भारतीय सिनेमा के लिए मौजूद अपार संभावनाओं को भुनाने की दिशा में काम करने की जरूरत है, मध्य एशिया में नई पीढ़ी तक पहुंचने के प्रयास किए जाने चाहिए: प्रधानमंत्री

76

महान राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से एक भावपूर्ण बातचीत की। इस विशेष मुलाकात में भारतीय सिनेमा में राज कपूर के अद्वितीय योगदान और उनकी चिरस्थायी विरासत को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर, प्रधानमंत्री ने कपूर परिवार के साथ खुलकर बातचीत की।

श्री राज कपूर की पुत्री सुश्री रीमा कपूर ने राज कपूर के आगामी शताब्दी समारोह के अवसर पर कपूर परिवार से मिलने के लिए अपना बहुमूल्य समय निकालने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। सुश्री कपूर ने राज कपूर की फिल्म के एक गीत की कुछ पंक्तियां सुनाईं और कहा कि पूरा भारत श्री मोदी द्वारा कपूर परिवार को दिए गए प्यार, गर्मजोशी और सम्मान का गवाह बनेगा। श्री राज कपूर के महान योगदान की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कपूर परिवार का स्वागत किया।

श्री मोदी ने कहा कि राज कपूर की 100वीं जयंती का उत्सव भारतीय फिल्म उद्योग की स्वर्णिम यात्रा की गाथा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘नील कमल’ 1947 में बनी थी और अब हम 2047 की ओर बढ़ रहे हैं और इन 100 वर्षों के दौरान उनका योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। कूटनीति के संदर्भ में इस्तेमाल किए जाने वाले ‘सॉफ्ट पावर’ शब्द का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि राज कपूर ने उस समय भारत की सॉफ्ट पावर की स्थापना की थी जब यह शब्द गढ़ा ही नहीं गया था। उन्होंने कहा कि भारत की सेवा में यह राज कपूर का बहुत बड़ा योगदान था।

प्रधानमंत्री ने कपूर परिवार से राज कपूर के बारे में विशेष रूप से मध्य एशिया पर केंद्रित एक फिल्म बनाने का अनुरोध किया, जो इतने सालों के बाद भी वहां के लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज कपूर का उनकी जिंदगियों पर प्रभाव था। श्री मोदी ने परिवार को बताया कि मध्य एशिया में भारतीय सिनेमा के लिए बहुत संभावनाएं हैं और इसे भुनाने की दिशा में काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें मध्य एशिया में नई पीढ़ियों तक इसे पहुंचाने के लिए प्रयास करने चाहिए और उन्होंने परिवार से एक ऐसी फिल्म बनाने का अनुरोध किया जो एक कड़ी के रूप में काम करे।

दुनिया भर से मिले प्यार और प्रसिद्धि को स्वीकार करते हुए सुश्री रीमा कपूर ने कहा कि श्री राज कपूर को ‘सांस्कृतिक राजदूत’ कहा जा सकता है और उन्होंने प्रधानमंत्री की भारत के ‘वैश्विक राजदूत’ होने के लिए प्रशंसा की और कहा कि पूरे कपूर परिवार को प्रधानमंत्री पर गर्व है। श्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि आज देश की प्रतिष्ठा बहुत बढ़ गई है और उन्होंने योग को एक उदाहरण के रूप में पेश किया जिसकी चर्चा दुनिया भर में हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने अन्य देशों के नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान योग और इसके महत्व पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि शोध एक दिलचस्प गतिविधि है, जिससे सीखने के माध्यम से इससे जुड़ी प्रक्रिया का आनंद लिया जा सकता है। उन्होंने श्री राज कपूर के पोते श्री अरमान जैन को राज कपूर के बारे में शोध के बाद एक फिल्म बनाने के लिए बधाई दी, जिससे उन्हें अपने दादा की जीवन यात्रा को जीने का अवसर मिला।

सिनेमा की ताकत को याद करते हुए श्री मोदी ने एक घटना का जिक्र किया जब तत्कालीन जनसंघ पार्टी दिल्ली में चुनाव हार गई थी। तब नेताओं ने राज कपूर की फिल्म ‘फिर सुबह होगी’ देखने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अब फिर से सुबह देखी है। श्री मोदी ने एक घटना को भी याद किया जब उन्होंने चीन में बज रहे एक गाने की रिकॉर्डिंग श्री ऋषि कपूर को भेजी थी, जिससे वो बहुत खुश हुए थे।

श्री रणबीर कपूर ने प्रधानमंत्री को बताया कि कपूर परिवार 13, 14 और 15 दिसंबर 2024 को राज कपूर पर एक रेट्रोस्पेक्टिव शो करने जा रहा है। उन्होंने भारत सरकार, एनएफडीसी और एनएफएआई को उनकी मदद के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि परिवार ने उनकी 10 फिल्में दी हैं और उनके ऑडियो और विजुअल को पुनर्स्थापित किया गया है, जिन्हें पूरे भारत में लगभग 40 शहरों के 160 सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा। श्री कपूर ने प्रधानमंत्री को बताया कि प्रीमियर शो 13 दिसंबर को मुंबई में आयोजित किया जाएगा और इसके लिए, उन्होंने पूरे फिल्म उद्योग को आमंत्रित किया है।

सिनेमा के दिग्गज राज कपूर के 100 साल पूरे होने पर कपूर परिवार के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत का मूल पाठ

रणबीर कपूर : पिछले हफ्ते जो हमारी वाट्सएप फैमिली ग्रुप है, हम एक हफ्ते से सिर्फ यही डिसाइड कर रहे हैं कि हम कैसे आपको कहेंगे, प्राइम मिनिस्‍टर जी, प्रधानमंत्री जी! रीमा बुआ मुझे रोज फोन करके पूछ रहीं हैं, क्या मैं ये बोल सकती हूं, क्या मैं वो बोल सकती हूं?

प्रधानमंत्री जी : मैं भी आपके परिवार का हूं भाई, आपको जो मर्जी पड़े वो बोलिए।

महिला : आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी!

प्रधानमंत्री जी : कट!

महिला : इतनी कीमती वक्त में आपने सबको आज यहां निमंत्रित किया। राज कपूर के बर्थडे, 100वें बर्थडे के अवसर पर… हम आपका शुक्रिया अदा करते हैं और पापा की पिक्चर की एक-दो लाइनें याद आ गईं। मैं ना रहूंगी, तुम ना रहोगे, लेकिन रहेंगी निशानियां!

प्रधानमंत्री जी : वाह!

महिला : आपने इतना सम्मान, प्यार दिया है आज के दिन को सारी इंडिया देखेगी कि नरेन्द्र मोदी जी, प्राइम मिनिस्टर हमारे ने कितना सम्मान कपूर परिवार को दिया है।

प्रधानमंत्री जी : कपूर साहब का बहुत बड़ा योगदान है जी! आपका स्वागत करने अवसर मिला और राज साहब का 100वां जन्मदिन यानी हिंदुस्तान की फिल्‍म इंडस्‍ट्री की स्वर्णिम यात्रा को वो कालखंड है जी, अब आप 1947 नील कमल, अब 2047 को हम जा रहे हैं। 100 साल की एक प्रकार से जब यात्रा बनेगी, तो एक कितना बड़ा देश को contribution है। आजकल हमारे यहां डिप्लोमेटिक वर्ल्‍ड में सॉफ्ट पॉवर इसकी बहुत चर्चा होती है कि भई जिस जमाने में सॉफ्ट पॉवर शब्द का जन्म नहीं हुआ होगा, शायद राज कपूर से राज कपूर साहब ने दुनिया में भारत के सॉफ्ट पावर की ताकत को इस्टैब्लिश कर दिया था। यानी एक बहुत बड़ी भारत को उनकी सेवा थी।

महिला : रणबीर के साथ हुआ है। वो गाड़ी में बैठा था और एक रशियन टैक्सी ड्राइवर था तो उसने बोला कि Are you from India? Oh and he was singing the song, I am Raj Kapoor’s Grandson, say बेटा!

रणबीर कपूर : मैंने कहा मैं उनका पोता हूं तो हमेशा मुझे फ्री टैक्सी राइड मिलती थी। 

प्रधानमंत्री जी : एक काम हो सकता है क्या खासकर के सेंट्रल एशिया, कोई ऐसी फिल्‍म बनें जो वहां के लोगो के दिल-दिमाग पर राज साहब आज इतने सालों के बाद भी यानी आज भी उनका पूरा कंट्रोल है, मैं बताता हूं।

महिला : आज छोटे बच्‍चों को भी सिखाते हैं गाने काफी!

प्रधानमंत्री जी : यानी उनके जीवन में, जीवन में प्रभाव है। मुझे लगता है कि सेंट्रल एशिया में बहुत बड़ी ताकत है जी। हमें पुनर्जीवित करना चाहिए। हमें इसको नई पीढ़ी तक जोड़ना चाहिए और ये लिंक बनें अब ऐसा कोई क्रिएटिव वर्क करना चाहिए और बन सकता है।

महिला : वो, उनको इतना प्यार मिला उसमें कि ये थोड़ा सा उनका नाम इंटरनैशनली भी बाहर गया और उनको बोल सकते हैं छोटे से तरीके से एक कल्चरल एंबैसेडर लेकिन आज मैं ये आपको बोलना चाहती हूं, वो छोटे से कल्चरल एंबैसेडर थे लेकिन हमारे प्राइम मिनिस्‍टर इंडिया के तो हमें ग्‍लोबल मैप में डाल दिया है and वो हम we are so proud. Each member of this family is very proud.

प्रधानमंत्री जी : देखिए देश, देश की आज प्रतिष्ठा बहुत बढ़ी है, बहुत बढ़ी है। सिर्फ योगा ले लीजिए जी, आज दुनिया के किसी भी देश में जाइए, योगा के प्रति इतना आपको…

महिला : मम्मी और मैं हम दोनों बेबो, लोलो हम सब योगा में बहुत रुचि रखते हैं जी।

प्रधानमंत्री जी : वैसे मैं दुनिया के जितनी लीडर्स से मिलता हूं, लंच-डिनर अगर साथ में है तो मेरे अगल-बगल में जितने हैं वो मेरे से योगा के लिए ही चर्चा करते हैं।

व्यक्ति : एक छोटा सा ट्रिब्यूट है नाना जी के लिए actually दरअसल मेरा पहला फिल्म है as a producer and मेरा सपना था कि मैं अपनी फैमिली के साथ कुछ करूं तो सब इस फिल्‍म में है।

महिला : मैं एक चीज बोल सकती हूं? ये वो ग्रैंडसन है they are the grandsons, मेरे दोनों बच्चे, ये अपने नाना को मिले नहीं हैं और ये पिक्चर बना रहे हैं और उनकी सब… अरमान ने इतनी खोज की है हर चीज की और उसमें थोड़ा बहुत just for him he is making.

व्यक्ति : जो कुछ सीखे हैं हम फिल्‍मों के माध्‍यम से और जो मां ने सिखाया है मुझे, उनसे सीखे हम!

प्रधानमंत्री जी : देखिए आप जब रिसर्च करते हैं ना तो एक प्रकार से आप उसको जीते हैं जी, उस दुनिया को जीते हैं। तो आप बड़े भाग्यवान हैं जी कि भले ही आपने नाना जी को देखा नहीं लेकिन नाना जी को जीने का आपको अवसर मिल रहा है।

व्यक्ति : जी बिल्कुल, ये बहुत बड़ा सपना है मेरा और I am really thankful full family is a part of this and…

प्रधानमंत्री जी : मुझे याद है हमारे यहां इनकी फिल्मों की ताकत क्या थी, जनसंघ का जमाना था और दिल्ली का चुनाव था। तो चुनाव में जनसंघ के लोग हार गए, तो आडवाणी जी, अटल जी ने कहा यार चुनाव तो हार गए, अब क्‍या करेंगे? तो चलो बोले मूवी देखते हैं। तो वो मूवी देखने गए, राज कपूर साहब की मूवी, फिर सुबह होगी जनसंघ के दो नेता पराजय के बाद जाते हैं और मूवी देखते हैं फिर सुबह होगी और आज फिर सुबह हुई। मैं चाइना में था, आपके पिताजी का एक गाना था। उसको वो प्ले कर रहे थे तो मैंने एक मेरा साथियों को कहा इसका मोबाइल फोन पर रिकॉर्डिंग करो और मैंने ऋषि साहब को भेजा था। अरे वो इतने प्रसन्न हो गए।

आलिया : इंफैक्ट अभी हाल ही मैं आप I think अफ्रीका गए थे और वहां भी मैंने एक क्लिप देखा था एक जवान के साथ खड़े थे और वो उस टाइम मेरा गाना गा रहे थे। But मैंने वो क्‍लिप देखा था और काफी लोगों ने मुझे भेजा था और सब लोग बहुत खुश हो गए But एक चीज मैं कहना चाहूंगी गाना जो है, जो दुनिया को Unite करता है, especially जो हिंदी गाने होते हैं मतलब लोग गाते ही रहते हैं। शायद शब्द उनको समझ में ना आएं और ये मैंने काफी देखा है जब हम travel करते हैं खासकर के ofcourse with राज कपूर साँग्‍स but even now I think एक जो special feeling और एक sentiment होता है हमारे गानों में, सब लोग बहुत instantly connect करते हैं और उसी के साथ एक question था आपके लिए, क्‍या आप गाने सुन पाते हैं? 

प्रधानमंत्री जी : मैं सुन पाता हूं क्योंकि मुझे अच्छा लगता है कभी मौका मिल जाए तो मैं जरूर सुन लेता हूं।

सैफ अली खान : आप पहले प्रधानमंत्री हैं जिससे मैं मिला हूं और आपने आंखों में आंख लगाकर इतने मतलब पसर्नली हमसे मिले हैं और दो बार मिले हैं। आप में इतनी अच्‍छी एनर्जी है और आप इतनी मेहनत करते हैं और आप जो करते हैं मैं आपको congratulate करना चाहूंगा और Thank you for opening your doors और हम सबसे मिलने के लिए और इतने accessible होने के लिए तो बहुत-बहुत शुक्रिया आपका…  

प्रधानमंत्री जी : मैं आपके पिताजी को मिला हूं और मैं सोच रहा था कि आज मुझे तीन पीढ़ियों को मिलने का मौका मिलेगा लेकिन आप लाए नहीं तीसरी पीढ़ी को…

करिश्मा कपूर : हम लाना चाहते थे। 

महिला : They are all big actors, we are not in the greater field, my children are trying their level best. Then we would be come to, we invited by the Prime Minister मतलब पापा thank you.

रणबीर कपूर : 13, 14 और 15 दिसम्बर को हम राज कपूर का एक Retrospective कर रहे हैं। Government of India, NFDC और NFAI ने हमारी बहुत मदद की, हमने उनकी 10 फिल्मों देकर उनको रिस्टोर किया है ऑडियो और विजुअल, तो हम पूरे हिंदुस्तान में कुछ 160 Theatres में 40 cities around 40 cities उनकी फिल्में दिखा रहे हैं। तो 13 तारीख को हमारा प्रिमियर है जो हम मुंबई में कर रहे हैं। पूरे फिल्‍म इंडस्‍ट्री को हमने बुलाया है।

Kapoor Family meeting with PM at his residence, in New Delhi on December 11, 2024.
Kapoor Family meeting with PM at his residence, in New Delhi on December 11, 2024.
Kapoor Family meeting with PM at his residence, in New Delhi on December 11, 2024.
Kapoor Family meeting with PM at his residence, in New Delhi on December 11, 2024.
Kapoor Family meeting with PM at his residence, in New Delhi on December 11, 2024.
Kapoor Family meeting with PM at his residence, in New Delhi on December 11, 2024.
Kapoor Family meeting with PM at his residence, in New Delhi on December 11, 2024.
Kapoor Family meeting with PM at his residence, in New Delhi on December 11, 2024.
Kapoor Family meeting with PM at his residence, in New Delhi on December 11, 2024.
Kapoor Family meeting with PM at his residence, in New Delhi on December 11, 2024.
Kapoor Family meeting with PM at his residence, in New Delhi on December 11, 2024.
Kapoor Family meeting with PM at his residence, in New Delhi on December 11, 2024.
Kapoor Family meeting with PM at his residence, in New Delhi on December 11, 2024.
Kapoor Family meeting with PM at his residence, in New Delhi on December 11, 2024.
Kapoor Family meeting with PM at his residence, in New Delhi on December 11, 2024.
Kapoor Family meeting with PM at his residence, in New Delhi on December 11, 2024.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More