JAMSHEDPUR NEWS : भाजपा कदमा मंडल ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक  सरयू राय का अभिनंदन सह मिलन समारोह का आयोजन किया

20

जमशेदपुर।

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक  सरयू राय का अभिनंदन सह मिलन समारोह का आयोजन कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4, स्थित भारतीय तरुण संघ में भाजपा कदमा मंडल द्वारा हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री ललन चौहान ने किया। स्वागत संबोधन में भाजपा महानगर जिला अध्यक्ष  सुधांशु ओझा ने दिए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक  सरयू ने कदमा मंडल के सभी कार्यकर्ताओं का आभार, धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षो से जमशेदपुर पश्चिम के विधायक मंत्री और उनके लगुवे-भगुवे ने भय और आतंक का साम्राज्य स्थापित कर रखा था। चुनाव मे हम जहा जाते थे तो लोग कहते थे हम वोट देंगे पर सामने नही आऊंगा, चुनाव हम जीत गए, तो कांग्रेस के बन्ना गुप्ता ने अपने भाषण मे कहा की राय जी मेरे विकास के कार्य को बाधा उत्पन्न करेंगे, वो मेरे पिछे लग जायेंगे, तो हम ये कहना चाहते है की हम सभी पहले भय आंतक के माहौल को खत्म करेंगे और किसी भी विकास के कार्य को क्यों बंद करवाएंगे जो जनहित मे अच्छा होगा वो चलता रहेगा, हम क्यो किसी के पिछे पड़े मंत्री रहते बन्ना गुप्ता ने जितने गलत काम किए है इन्हे ये डर हो गया है की हमे जेल जाना पड़े, इनके लगुवे-भगुवे द्वारा कदमा में कितने जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया यहा से लेकर बहरागोडा तक इसका लोगो को बताना होगा, आज तो हम चुनाव जीत गए आने वाले पांच वर्ष बाद कौन चुनाव लडेगा तो आज से ही इनका बंदोबस्त कर देना है की ऐसी ताकते सर नही उठा सके, इसके लिए हम सभी को अपनी भुमिका सुनिश्चित करनी होगी, खासकर कदमा सोनारी के कार्यकर्ताओ को, कदमा केडी फ्लैट का रास्ता बंद करवा दिए  संजीव मुखर्जी ने विरोध किया तो एसटी एक्ट लगा कर केस करवा दिए, मैने हस्तक्षेप किया तो संजीव आचार्य पर कोई कार्रवाई नही हुआ।

कार्यक्रम में कदमा मंडल अध्यक्ष भीम सिंह, अजय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र प्रसाद, चितरंजन वर्मा, पश्चिम विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष, एवं मंडल के देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More