जमशेदपुर
करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के उर्दू विभाग के तत्वाधान में प्रो सैयद अहमद शमीम की याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने की और मुख्य अतिथि के रूप में प्रो अहमद बद्र शामिल हुए जिन्होंने विस्तार पूर्वक सैयद अहमद शमीम के व्यक्तित्व तथा उनकी साहित्यिक सेवाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वे एक साहित्यकार के साथ-साथ एक महान शिक्षक भी थे। उन्होंने अपने व्यक्तित्व के निर्माण में बड़ी मेहनत की जिसका भरपूर फायदा उर्दू के विद्यार्थियों के साथ-साथ उर्दू जगत को भी पहुंचा। वे राष्ट्रीय स्तर पर जाने जाते थे। जरूरत है कि उन पर कोई बड़ा काम किया जाए।
उनसे पहले सभा प्रारंभ करते हुए डॉ शाहबाज अंसारी ने मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने अपने अध्यक्षीय भाषण में शमीम साहब की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा की करीम सिटी कॉलेज लिहाज से भाग्यशाली है कि उनके जैसा महान शायर की सेवा प्राप्त हुई।
कार्यक्रम का संचालन प्रो गौहर अजीज ने किया। सभा में छात्र-छात्राओं के साथ साथ डॉ यहिया इब्राहीम, डॉ एजाज अहमद, डॉ एस सी गुप्ता, डॉ कौसर तसनीम, डॉ जकी अख्तर, डॉ एस आई एन नबी, डॉ मुजाहिद उल हक तथा सैयद साजिद परवेज की मौजूदगी विशेष रही।
Comments are closed.