जमशेदपुर। चक्रधरपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को परेशानी कम होते नजर नहीं आ रही है। एक बार फिर चक्रधरपुर रेल डिवीजन ने विकासात्मक कार्य को लेकर 3 दिसंबर को इस्पात एक्सप्रेस सहित आठ यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं।इस दौरान एक ट्रेन को हावड़ा से रिशिडयूल किया गया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दिया गया हैं।
रद्द होने वाली ट्रेन
1.ट्रेन संख्या 22861/12872 हावड़ा-कंटाबांजी/टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस दोनो दिशाओं में रद्द कर दिया गया हैं।
2. ट्रेन संख्या 08163/08164 चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी।
3.ट्रेन संख्या08145/08146 राउरकेला-टाटानगर-राउरकेला मेमू दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी।
4. ट्रेन संख्या 18110/18109 एनएससीबीइतवारी-टाटानगर- एनएससीबी इतवारी एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी।
ट्रेन का पुनर्निर्धारण:
1. ट्रेन संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 03.12.2024 को हावड़ा से 05.45 बजे के बजाय 10.45 बजे प्रस्थान करने के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।
2.
Comments are closed.