JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व प्रत्याशी शिव शंकर सिंह ने आभार बैठक के माध्यम से कार्यकर्ताओं मतदाताओं का जताया आभार
जमशेदपुर।
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहे शहर के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह ने अपने ओल्ड केबुल टाऊन, गोलमुरी स्थित कार्यालय में एक आभार बैठक का आयोजन कर विधानसभा चुनाव में सहयोग करने के लिए कार्यकर्ताओं मतदाताओं का आभार जताया।
आभार बैठक को संबोधित करते हुए कहा “विगत दिनों चुनाव प्रचार के दौरान आप सभी ने अपना मुख्य कार्य छोड़कर जिस तत्परता और पूरी निष्ठा से विजय सुनिश्चित करने हेतु कड़ी मेहनत की, कदम से कदम मिलाकर मेरा साथ दिया, प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से मुझे समर्थन दिया तथा सहयोग किया उसके लिए मैं हृदय से कृतज्ञ हूँ। तमाम चुनौतियों और विपरीत परिस्थिति में भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग रूपी आशीर्वाद के लिए सभी सहयोगी साथियों और कार्यकर्ताओं का दिल के गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।”
इसके साथ ही, शिव शंकर सिंह ने जनसेवा का कार्य आगे भी जारी रखने की बात कही।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने एकस्वर में जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व प्रत्याशी शिव शंकर सिंह के साथ मजबूती से जुड़े रहने और जनसेवा कार्य में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाने की बात कही।
Comments are closed.