जमशेदपुर 15 मार्च
झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में 20 मार्च से बोकारो में होने वाले अंतर क्षेत्रीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए दक्षिण क्षेत्र की कमान यजुवेन्द्र कृष्णात्रे को सौंपी गई है। पूर्वी क्षेत्र की कप्तानी शाहबाज नदीम को मिली है। पश्चिम क्षेत्र का नेतृत्व एसपी गौतम तथा उत्तर क्षेत्र का कप्तान कुमार देवव्रत को बनाया गया है।
1टीमें इस प्रकार हैं : दक्षिण क्षेत्र : यजुवेन्द्र कृष्णात्रे (कप्तान), आशीष यादव, विशाल सिंह, विराट सिंह, अजीत द्विवेदी, जसकरण सिंह, ए पवन कुमार, मिठुन मुखर्जी (सभी जमशेदपुर से), चंदन सिंह, सोहेल अहमद खान, प्रकाश सीट (सभी प. सिंहभूम से), दीपक मलिक (सिमडेगा), सैयद मासूम रजा, विनायक विक्रम (खूंटी)। 1
पश्चिम क्षेत्र : इशान किशन, कौशल सिंह, एसपी गौतम, विकास सिंह, अजय यादव, मोनू कुमार, अजातशत्रु, आशीष कुमार, शब्बीर हुसैन, प्रकाश मुंडा, नाजिम सिद्दिकी, वासु तिवारी, अश्विनी कुमार।1
पूर्वी क्षेत्र : शाहबाज नदीम, शशीम राठौड़, सुब्रतो घोष इब्ने हसन खान, पप्पू कुमार, अभिषेक मोइत्र, नीलमणि झा, इश्तेखार आलम, आसिफ फहद, सौविक मोइत्र, चंदन झा, देवाशीष मिश्र, कर्ण कुमार, कुमार रिशुकांत, आलोक सोरेन।
उत्तर क्षेत्र : राजू कुमार, संदीप गुप्ता, कुमार देवव्रत, केशव कुमार, सुमित कुमार, राजेन्द्र शर्मा, राजू यादव, राहुल प्रसाद, राहुल मिश्र, प्रेम कुमार, कौशल कुमार, सरफराज अशरफ, अंकित देवास, पंकज कुमार, संदीप
टूर्नामेंट के कार्यक्रम इस प्रकार है
20 मार्च – पूर्वी क्षेत्र बनाम उत्तर क्षेत्र, प. क्षेत्र बनाम दक्षिण क्षेत्र।
21 मार्च : पश्चिम क्षेत्र बनाम उत्तर क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र बनाम पूर्व क्षेत्र।
22 मार्च : दक्षिण क्षेत्र बनाम उत्तर क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र बनाम पूर्व क्षेत्र।
23 मार्च : फाइनल।
Comments are closed.