ICSE ISC Board Exam 2025:जारी हुआ 10वीं और 12वीं डेट शीट,टाइम टेबल यहां से डाउनलोड करें

आईसीएसई 10वीं डेट शीट का इंतजार आखिरकार आज खत्म हो गया है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से ICSE यानी कक्षा 10वीं परीक्षा की डेट शीट आज यानी 25 नवंबर को जारी कर दी गई है।

68

डेस्क।

आईसीएसई और आईएससी ( काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स )(CISCE) की ओर से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी है। आईएससी और आईसीएसई बोर्ड परीक्षा की यह डेट शीट CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर उपलब्ध है। इस डेट शीट में परीक्षा की तारीखों के साथ-साथ जरूरी गाइडलाइन भी शामिल की गई हैं। यहां पर देखें आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा और आईएससी 12वीं बोर्ड का टाइम टेबल।

18 फऱवरी से 10 वी और 12 वी परीक्षा 13 फरवरी से होगी परीक्षा

डेट शीट के अनुसार, आईसीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 तक किया जाएगा। वहीं, आईएससी कक्षा 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से 5 अप्रैल 2025 तक होगी। बता दें कि 12वीं परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट मई में जारी किए जाने की संभावना है। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स में डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं।

 

30 मिनट पहले पहुंचना होगा केन्द्र में

सीआईएससीई 10वीं और 12वीं परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। ध्यान रहे कि परीक्षा केंद्र में, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाने या प्रयोग करने की अनुमति नहीं होगी। स्टूडेंट्स को सलाह जाती है कि परीक्षा में शामिल होने से पहले एडमिट कार्ड में दिए निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ लें।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More