JAMSHEDPUR NEWS :मतगणना को लेकर भाजपाईयों का जोश हाई, एलईडी स्क्रीन, आतिशबाजी और डीजे की हुई बुकिंग, 101 किलो लड्डू का ऑर्डर
साकची में होगा भव्य जश्न, भाजपा की महाविजय का पूर्वानुमान
जमशेदपुर। भाजपा समर्थकों में मतगणना से पहले ही उत्साह चरम पर है। भाजपा नेता चिंटू सिंह और सनातन उत्सव समिति ने साकची बसंत सेंट्रल के पास हनुमान मंदिर के सामने भव्य जश्न की तैयारी शुरू कर दी है। सुबह 10 बजे से समर्थक जुटने लगेंगे।
इस आयोजन के लिए 101 किलो देसी घी के लड्डू का ऑर्डर साकची जलेबी लाइन स्थित बिट्टू शाह की दुकान को दिया गया है। साथ ही, एलईडी स्क्रीन, डीजे और आतिशबाजी की भी व्यवस्था की गई है। चिंटू सिंह ने कहा, “हमने विजय का जश्न मनाने के लिए हर तैयारी पूरी कर ली है। झारखंड में कमल खिलने से अब कोई नहीं रोक सकता।”
आशा है कि जमशेदपुर पूर्वी, पश्चिम, जुगसलाई, पोटका, घाटशिला और बहरागोड़ा सीटें एनडीए के खाते में आएंगी। भाजपा गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान है।
Comments are closed.