जमशेदपुर। मंगलवार को मारवाड़ी समाज द्धारा समाजसेवी स्वर्गीय विनोद कुमार अग्रवाल की तीसरी पुण्य तिथि पर उनकी याद में साकची बाजार शिवमंदिर के सामने आम लोगों के बीच प्रसाद (भोजन हलवा, पुड़ी, सब्जी) का वितरण किया गया। इसका आयोजन स्वर्गीय विनोद के पुत्र लालचंद अग्रवाल एवं बबलू अग्रवाल द्धारा किया गया था। जिसमें दो हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मारवाड़ी समाज के गणमान्य उमेश शाह, बजरंग अग्रवाल, सावरमल अग्रवाल, संदीप मुरारका, अभिषेक गोल्डी अग्रवाल, सुरेश कौंटिया, दीपक पारेख, विजय आनंद मूनका, मुरारी लाल अग्रवाल, रतन अग्रवाल, सुभाष शाह, लिप्पू शर्मा, विवेक चौधरी, उमेश खिरवाल, मोहित मूनका, पंकज छावछरिया, सनी सांघी, नरेश अग्रवाल, कमलेश चौधरी, गिरधारीलाल खेमका , पवन खेमका, कैलाश छावछरिया, सतनारायण अग्रवाल सोनारी, प्रदीप केडिया, नरेश सिंघानिया, निर्मल पटवारी, मनोज अग्रवाल, सुनीता केडिया, राखी अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल और केसर छवछरिया आदि ने शामिल होकर अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया।
Comments are closed.